• Breaking News

    शोक समाचार :असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने गुहाटी के अस्पताल में आखरी साँस ली

     


    We News 24 Hindi »गुहाटी/असम 

    रवि कुमार की रिपोर्ट


     गुवाहाटी:असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया. वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.  86 वर्ष की आयु में उन्होंने आखिरी सांस ली. तरुण गोगोई तीन बार असम के मुख्यमंत्री रहे. इसके अलावा वो 6 बार सासंद भी रह चुके है  . गुवाहाटी के एक अस्पताल में उन्होंने आखरी साँस ली . उनका जन्म 11 अक्टूबर 1934 को हुआ था. वे 2001 से 2016 तक असम के मुख्यमंत्री बने रहे. उन्होंने 26 रंगजन निमना बनियादी विद्यालय से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है.



    ये भी पढ़े-बढ़ता कोरोना को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा कोरोना मरीजों का समुचित इलाज सम्मानजनक हो अंतिम संस्कार


    उन्होंने 1963 में असम के गौहती यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने डॉली गोगोई से 30 जुलाई 1972 को शादी रचाई थी. उनके बेटे का नाम गौरव गोगोई और बेटी का नाम चंद्रमा गोगोई है. उन्होंने अपना राजनीतिक सफर 1968 में शुरू किया था. 1971 में गोगोई इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान पांचवीं लोक सभा के लिए चुने गए थे.







     

    राजनीतिक जीवन 

    असम के पूर्व मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई भारतीय राजनीति में एक बड़ा नाम थे। गोगोई 6 बार लोकसभा के लिए चुने गए। साल 1971 से 1985 तक तीन बार जोरहट संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे। 1991-96 और 1998-2000 के दौरान कालीबोर के सांसद रहे। वर्तमान में इस सीट से उनके बेटे गौरव गोगोई सांसद हैं। तरुण गोगोई 1991 से 1995 तक केंद्र सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी रहे। गोगोई 2001 से 2016 तक असम के मुख्यमंत्री रहे। गोगोई ने कांग्रेस को लगातार तीन विधानसभा चुनावों में जीत दिलाई। सबसे लंबे समय तक असम का मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।







    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad