• Breaking News

    फिरौती के लिए अपहरण बच्चे को मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया बरामद

      



    We News 24 Hindi »गोपालगंज/बिहार  

    नीरज कुमार की रिपोर्ट






    मुजफ्फरपुर :4 लाख फिरौती के लिए अपहरण बच्चे को मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपहरणकर्ता एवं हत्यार के साथ सकुशल किया बरामद


    मुजफ्फरपुर जिले के ही मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोरसंडा गांव में शत्रुघन राम नामक व्यक्ति के 6 वर्षीय सुपुत्र कृष्ण मोहन कुमार अचानक घर से लापता हो गया परिजनों ने बहुत खोजबीन करने के बाद उक्त बालक का कोई पता नहीं चला इसी क्रम में दिनांक 7 नवंबर और 8 नवंबर को दो मोबाइल नंबरों से लापता बालक के पिता के मोबाइल पर फिरौती के रूप में ₹400000 रकम देने अन्यथा, बेटे को जान से मार देने की धमकी दी गई .

    ये भी पढ़े-पूरी दुनिया में कोरोना के आंकड़े 5 करोड़ को पार , अब तक कोरोना से 12 लाख से अधिक लोग मारे गए

    इस संबंध में पीड़ित पिता ने स्थानीय मोतीपुर थाना में मामला दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी मामले को गंभीरता से देखते हुए मुजफ्फरपुर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के नेतृत्व में मोतीपुर थाना अध्यक्ष तथा तकनीकी शाखा के साथ संयुक्त टीम बनाई गई टीम द्वारा त्वरित और गोपनीय तरीके से काम करते हुए तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर पूर्वी चंपारण शिवहर जिले में विभिन्न स्थानों पर लगातार छापेमारी करते हुए उन्हें अलहे सुबह शिवहर जिले के रामपुर भटहा के रमन आहुरा से अपहृत बच्चे को सही सलामत पुलिस ने बरामद किया .


    ये भी पढ़े-कैसा रहेगा नये अमेरिकी राष्ट्रपति से भारत का सम्बन्ध तो आइये जानते है नए राष्ट्रपति बनने जा रहे जो बाइडेन के बारे में


    इस क्रम में दो अपहरणकर्ताओं राहुल कुमार एवं रंजीत कुमार देसी अग्नि शस्त्रों के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया जिन्होंने पूछताछ में बच्चे का अपहरण कर बच्चे को राजेपुर थाना क्षेत्र के सुनील सहनी तथा गोसाईं पुरी के बच्चन पंडित के मिलीभगत से बच्चे को श्यामपुर भटहा में मिलन देवी नाम की महिला के घर छुपा कर रखने की बात स्वीकार की .


    आपको बता दें कि अपहरणकर्ता राहुल कुमार एवं रंजीत राम अपहृत बच्चे के रिश्ते में गोतिया चाचा लगते हैं सुखी अपहृत बच्चे के पिता हाल में ही एक नया ट्रैक्टर खरीदा जिसके कारण अपहरणकर्ता को उसके पास बहुत ज्यादा रुपया होने का अनुमान लगा तथा उन्होंने फिरौती के रूप में रुपया वसूलने के लिए अपहरण की साजिश रची और पूछताछ में अपहरणकर्ताओं ने स्वीकार किया कि फिरौती की रकम वसूल कर उनकी योजना बच्चे की हत्या कर देनी थी परंतु पुलिस की कार्रवाई से इस घटना को घटित होने से बचा लिया मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने प्रेस वार्ता कर दिया.


    इस दौरान अपहरणकर्ता से बरामद सामग्री दो देसी हत्यार दो जिंदा कारतूस 5 मोबाइल फोनवही छापेमारी दल में शामिल रहे पश्चिमी पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद मोतीपुर थाना सह अध्यक्ष अनिल कुमार अभिषेक कुमार मधुसूदन कुमार आदित्य आनंद और मोतीपुर थाना के सशस्त्र बल।







    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad