• Breaking News

    पाकिस्तान ने की फिर दुसाहस ,LOC पर भीषण गोलीबारी में 3 नागरिक समेत 3 सुरक्षाकर्मी शहीद

     



    We News 24 Hindi »जम्मू/कश्मीर 

    हैदर अली  की रिपोर्ट



    श्रीनगर :पाकिस्तान ने शुक्रवार को एक बार फिर लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर गुरेज से लेकर उड़ी सेक्टर तक अकारण सीजफायर का उल्लंघन किया और रिहायशी इलाकों पर भीषण गोलीबारी की। इस दौरान तीन नागरिक मारे गए तो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए। पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार और दूसरे हथियारों का इस्तेमाल किया है।


    ये भी पढ़े-नितीश कुमार ने अपनी कही बातो से लिया यूटर्न ,कहा नहीं कही थी राजनीति से संन्‍यास की बात


    अधिकारियों ने बताया है कि उड़ी सेक्टर के नांबला में तैनात दो सैनिक पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हो गए। हाजी पीर सेक्टर में एक बीएसफ सब-इंसपेक्टर की जान चली गई जबकि एक अन्य जवान घायल है। बारामूला जिले के उड़ी सेक्टर में ही कामलकोटे में दो नागरिकों के मानरे जाने की खबर है, जबकि एक महिला हाजी पीर सेक्टर के बालकोटे में मारी गई। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से दिखाई गई आक्रमकता में कई नागरिक घायल हुए हैं।




    अधिकारियों ने बताया कि उड़ी में कई स्थानों के अलावा बांदीपोरा जिले में गुरेज सेक्टर के इजमर्ग और कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भी सीजफायर उल्लंघन की रिपोर्ट है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने केरन सेक्टर में गोलीबारी का कवर देकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।



    ये भी पढ़े-इतिहास में पहलीबार श्री राम की नगरी साढ़े पांच लाख दीपो के साथ होगा जगमग,बनेगा गिनिस बुक रिकार्ड



    रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, ''सेक्टर सेक्टर में LOC के फॉरवर्ड पोस्ट पर हमारे जवानों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियों को नोटिस किया। चौकन्ना सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।'' पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने मोर्टार और दूसरे हथियारों का इस्लेमाल किया है। उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।


    ये भी पढ़े-बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद कोंग्रेस में उठा विवाद ,हार की जिम्मेदारी और समीक्षा की उठी मांग



    नई दिल्ली में बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि एसआई राकेश डोभाल (39) बारामूला में एलओसी पर तैनात थे। गोलीबारी के दौरान उन्हें सिर में गोली लगी थी। कांस्टेबल वासु राजा को बाहों और गाल पर जख्म हैं। एलओसी पर लगभग सभी बीएसएफ यूनिट्स के जवान सुबह से भीषण फायरिंग का सामना कर रहे हैं।  







    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad