• Breaking News

    पुलिस ने विमलेश हत्या कांड का गुत्थी सुलझाया ,अवैध सम्बन्ध के वजह से हुई ह्त्या

      



    We News 24 Hindi »बक्सर/बिहार  

    जगदीश पंडित  की रिपोर्ट



    बक्सर : बीते  सप्ताह कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के हरखाही मठिया में विमलेश गोस्वामी की चाकू से गोदकर की गई हत्या का पुलिस ने मामला का खुलासा के लियाकी किस वजह से हुयी हत्या पुलिस के अनुसार  अवैध संबंधों को लेकर ही विमलेश की हत्या की गई थी। मामले में पुलिस ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं। सभी अभियुक्त उसी गांव के निवासी थे। महज एक सप्ताह में ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने में लगी पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।



    ये भी पढ़े-BREAKING:गया जिले में नक्सली हमला, 10 लाख का इनामी कमांडर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया



    पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दोहरे प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। प्रेम संबंधों को लेकर दिलदार शादीशुदा विमलेश का गांव की कई युवतियों से संबंध का पता चला है। उसी में से एक के चाचा ने हत्या की साजिश रचते हुए अवैध संबंध के दूसरे मोहरे के सहयोग से इस हत्या की साजिश रची थी। एसपी ने बताया कि विमलेश के घर में रहते जब फोन कॉल आया था वह हत्यारों द्वारा ही किया गया था और साजिश के तहत उसे घर से बाहर बुलाया गया था। हालांकि, तब उसने पत्नी की तबीयत खराब होने की बात कहते बाहर जाने से इंकार कर दिया था। पर, दिन रात साथ रहने वाले दोस्तों के दबाव पर वह घर से निकल पड़ा, और उसके बाद फिर घर में उसकी लाश ही लौटी। -दोहरे प्रेम संबंध का मामला




    पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सात तथा मृतक का आपस में ही एक दूसरे के घर की लड़कियों के साथ अवैध संबंध चल रहा था। जिसके उजागर होने के बाद इसी को लेकर विमलेश के साथ पूर्व में विवाद हुआ था। बावजूद इसके विमलेश की आदत में कोई सुधार नहीं होते देख सभी आरोपितों ने मिलकर हत्या की साजिश रचते हुए घटना को अंजाम दे डाला। -सात हत्यारोपित गिरफ्तार
    एसपी ने बताया कि मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल निकालने के बाद पता चल गया कि उसके दोस्त मंटू गोस्वामी पिता श्रीराम गोस्वामी ने ही फोन किया था। 


    ये भी पढ़े-जेल में था पति पत्नी ने करली दूसरी शादी तो गुस्से में युवक ने ससुर को मारी गोली


    उससे पूछताछ में सनोज कुमार पिता मोहन गिरी को उठाया गया, और फिर पूछताछ में एक के बाद एक कर हत्या के रहस्य से पर्दा उठता चला गया। जिसके बाद अश्विनी पुरी पिता स्व. सीताराम पुरी, आशुतोष गिरी पिता परमात्मा गोस्वामी, राकेश गिरी पिता विन्ध्याचल गिरी, विजय गोस्वामी पिता अजय गोस्वामी तथा राजकुमार गिरी पिता सुरेश गिरी की संलिप्तता पाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। -पत्थर मारकर अचेत करने के बाद चाकू से गोद डाला |



    ये भी पढ़े-सरपंच के बेटे ने किया भाई बहन के रिश्ते को शर्मशार ,चचेरी बहन से रचाया शादी



    एसपी ने बताया कि विमलेश के घर से बाहर आते ही बाहर खड़े गांव के युवक उसे मोबाइल में फिल्म लोड करने के बहाने बोरिग की ओर लेकर चल दिए। वहां पहुंचते ही हट्ठे-कट्ठे विमलेश को गांव के राजकुमार गिरी ओर सनोज ने अचानक पीछे से पकड़ लिया और अश्विनी पुरी ने वहीं से एक बड़ा पत्थ्रर उठाकर सर पर दे मारा, जिससे विमलेश वहीं पर अचेत होकर गिर पड़ा। उसके बाद अश्विनी पुरी, राकेश गिरी और विजय कुमार गोस्वामी ने दनादन चाकू से गोदने के बाद गला रेत दिया। जबकि विमलेश के गिरते ही मंटू गोस्वामी और आशुतोष गिरी घटनास्थल पर ही पड़े ईंट उठाकर सर पर दे मारे। इसके बाद रास्ते के किनारे से शव उठाकर उनलोगों ने बगीचा में आम के पेड़ के समीप रख दिया।


    ये भी पढ़े-राज्यसभा उपचुनाव में राम विलास पासवान की सीट पर फंसा पेंच , तय होगा चिराग का भी भविष्‍य

     

    कुएं से बरामद हुआ मृतक का मोबाइल और चाकू
    थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने बताया कि सातों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बावजूद हत्या में इस्तेमाल चाकू और मृतक का मोबाइल बरामद नहीं हो सका था। जब गिरफ्तार अभियुक्तों से अलग-अलग पूछताछ की गई तब पता चला कि घटनास्थल पर ही मौजूद कुएं में उन्होंने चाकू और मोबाइल को पत्थर से क्षतिग्रस्त करने के बाद कुएं में डाल दिया था। जानकारी मिलते ही करीब 60 फीट गहरे कुएं का पंप से पानी निकालने के बाद चुम्बक की मदद से दोनों सामान कुएं से बरामद कर लिए गए। -पुलिस टीम होगी पुरस्कृत


    एसपी ने बताया कि ब्लाइंड मर्डर केस का इतनी जल्दी जल्द उद्भेदन कर लेने को डुमरांव डीएसपी केके सिहं की महत्वपूर्ण सफलता मानी जाएगी। इसके लिए उनके नेतृत्व में काम कर रही टीम में शामिल कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, एएसआई राधामोहन सिंह तथा एएसआई बिमल कुमार समेत सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।









    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

        

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad