• Breaking News

    राजद नेता मनोज झा ने एनडीए पर जमकर निशाना साधा और कहा बिहार के युवा वर्तमन सरकार से हर मुद्दे का हिसाब मांगे

       



    We News 24 Hindi »नई दिल्ली  

    अमीत मेहलावत की रिपोर्ट

     

    नई दिल्ली:बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के साथ ही एनडीए नीत जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है, इस समारोह में उनके साथ 14 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली है. वहीं दूसरी ओर आरजेडी नेता मनोज झा ने एनडीए की घेरेबंदी की है. 



    ये भी पढ़े-नीतीश के करीबी रहे प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने पर ये क्या कहा दिया


    आरजेडी नेता मनोज झा ने एनडीए पर तंज कसते हुए ट्विटर पर बिहार के युवाओं से सड़क पर उतरने की अपील करते हुए कहा है कि बिहार के प्रिय युवाओं, संविदा कर्मियों, नियोजित शिक्षकों, शिक्षा प्रेरकों, अतिथि अनुदेशक/शिक्षक, जीविका दीदी, आंगनवाडी सेविका/सहायिका ,रसोइया साथियों 'बदलाव' के आपके 'जनादेश' को 'शासनादेश' ने बदल दिया..आइये सड़क पर उतर कर एक-एक मुद्दे का हिसाब मांगें.





    आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बिहार चुनाव नतीजों को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा हो. इसके पहले रविवार को आरजेडी नेता ने का था कि, बिहार का जनादेश मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ था और बिहार को जल्द इसका विकल्प मिलेगा, जो सहज होगा. 


    ये भी पढ़े-तेजस्वी का बाद चिराग पासवान ने कसा नितीश कुमार पर तंज ,कहा आशा करता हूं आप अपना कार्यकाल पूरा करंगे

     


    मनोज झा ने विधानसभा चुनाव में जदयू की कमजोर स्थिति के बावजूद नीतीश को नेतृत्व सौंपने की तैयारी को लेकर सवाल उठाए हैं.  आरजेडी नेता ने कहा कि 40 सीटें पाकर कोई कैसे मुख्यमंत्री बन सकता है. चुनाव में नीतीश को बुरी तरह हार मिली है और उन्हें खुद इस बारे में सोचना चाहिए था.

    ये भी पढ़े-तेजस्वी यादव ने मनोनीत मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को बधाई दी और कहा कि मुख्यमंत्री 19 लाख नौकरियों को भी प्राथमिकता देंगे

     


    रविवार को आरजेडी नेता ने जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि नीतीश के पास बहुत कम बहुमत है, यहां तक कि एनडीए और बीजेपी को भी मानना चाहिए कि अगर यह बदलाव के लिए जनादेश नहीं होता तो नीतीश की पार्टी सिर्फ 40 सीटें नहीं जीतती. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश जी आपकी सीटें बहुत ही कम हैं और आप सीएम बनने से पहले इस बात पर भी विचार करें आपकी कम बहुमत वाली सरकार ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सकती है.










    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad