• Breaking News

    संजय राउत का नितीश सरकार पर कसा तंज ,कहा बिहार में नितीश सरकार लाये 'लव जिहाद' कानून ,उसके बाद सोचेगा महाराष्ट्र




    We News 24 Hindi » मुंबई /महाराष्ट्र    

    रधु जाधव की रिपोर्ट


    मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए   कि पहले बिहार की NDA समर्थन से बनी  नीतीश सरकार को  बिहार सरकार को 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून लाने दें, उसके बाद महाराष्ट्र सरकार इस संबंध में सोच   विचार करेगी. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेता 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून की मांग कर रहे हैं.



    ये भी पढ़े-शादी समारोह के दौरान चाचा-भतीजे को गोली मारकर हत्या ,अपराधियों को ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला


    गौरतलब है कि बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले सप्ताह कहा था कि देश में 'लव जिहाद' की घटनाएं हो रही हैं और ऐसे में इससे निपटने के लिए कानून बनाना उचित है. बीजेपी शासित कुछ राज्यों ने इस तथाकथित 'लव जिहाद' को रोकने के लिए अपनी-अपनी योजनाओं की घोषणा की है.

    राउत ने कहा कि संभवत: भाजपा पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस मुद्दे को उछाल रही है. राज्यसभा सदस्य ने कहा, 'महाराष्ट्र के कुछ प्रमुख बीजेपी नेता पूछ रहे हैं कि (राज्य में) कब 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून बनाया जाएगा. मैंने आज सुबह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इसपर बात की.'



    ये भी पढ़े-नेपाल-भारत मैत्री सम्बन्ध के लिए विदेश सचिव का दो दिवसीय नेपाल यात्रा, कोरोना राहत सामग्री भी सौंपेंगे


    शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, 'इस मुद्दे पर हम सिर्फ यह कहना चाहते हैं कि पहले (बीजेपी शासित) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कानून बनने दें. लेकिन, जब बिहार में कानून बनेगा, जब नीतीश कुमार जी इसे बनाएंगे, तब हम उसका समग्रता में अध्ययन करेंगे.' राउत ने कहा, 'उसके बाद हम महाराष्ट्र में इसपर विचार करेंगे.'


    (इनपुट-भाषा) 









    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad