• Breaking News

    गोपाष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गौशाला में उमड़ी

      

    सीतामढ़ी ,गौशाला 



    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार  

    दीपक  कुमार की रिपोर्ट


    सीतामढ़ी : एक सौ अठाईस वर्ष पुरानी श्री सीतामढ़ी गौशाला के प्रांगण में गोपाष्टमी कार्यक्रम रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक सौ उनतीसवें वर्ष में प्रवेश कर रही श्री सीतामढ़ी गौशाला को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। वहीँ पुजारी रामगणेश झा द्वारा गौशाला परिसर में स्थित गोपाल कृष्ण मंदिर में उपस्थित भगवान कृष्ण कन्हैया का मनोहारी श्रृंगार किया गया। 

    ये भी पढ़े-कोरोना वैक्सीन के बारे में अच्छी खबर , आपको वैक्सीन की एक खुराक के लिए इतनी कीमत चुकानी होगी





    गोपाष्टमी पर अहले सुबह से महिला व पुरूष श्रद्धालुओं ने गौ माता का पूजन कर परिक्रमा की। साथ ही बड़ी संख्या में महिलाओं ने गौशाला आकर गौ पूजा कर भोजन कराया। गौशाला कार्यसमिति सदस्य राजेश कुमार सुन्दरका ने बताया कि इस अवसर पर कई गो भक्त जन्म तिथि, पुण्यतिथि व अपने विशेष आयोजन पर गोशाला में सवामणि कर गो माता को मीठा हलवा का सेवन भी कराते हैं।




     सुबह में गौ पूजन और गौ परिक्रमा के बाद, गौ माता ने शोभा यात्रा द्वारा नगर परिभ्रमण कर गोपाष्टमी पर जन साधारण को दर्शन दिया। फिर अपराह्न में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ, हवन द्वारा वातावरण की शुद्धि और गाय माता को प्रसन्न करने परम्परा रही है। हवन पंडित शिवानन्द झा व पंडित राजकुमार ने कराया। वहीं गोपाष्टमी की संध्या में भजनों की सुर लहरी का आयोजन हुआ। गायक कलाकारों द्वारा सुन्दर भजनों का भगवान गोपाल कृष्ण और गौओं को श्रवण कराने के साथ साथ उपस्थित गौ प्रेमियों को झुमाया। 





    ये भी पढ़े-हिमाचल प्रदेश फुटबॉल आई लीग के साथ 8 माह बाद होगी खेलों की बहाली,प्रदेश में 25 से चलेगी किक



    सुन्दरका ने बताया कि गाय कलियुग में संजीवनी स्वरूपा है, गाय मानव जीवन में माता की भूमिका का निर्वाह करती है। गाय का दूध अमृत के सामान होता है और मूत्र औषधि का काम करता है। आज के आधुनिक युग में भी श्री सीतामढ़ी गौशाला गाय से मानव सरोकार को जारी रखते हुए 128 वर्षों से निरंतर गायों की सेवा में संलग्न है। कार्यक्रम में मंत्री प्रमोद हिसारिया, शिव कुमार प्रसाद, इन्द्रचंद्र शर्मा, जनार्दन भरतिया, राजेश कुमार सुन्दरका, पंकज गोयनका, अभिषेक मिश्रा शिशु, दीपक चौमाल, हरिनारायण राय, नागेन्द्र पूर्वे,सजन हिसारिया आदि उपस्थित थे।










    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

       

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad