• Breaking News

    सीतामढ़ी बाईपास की हालत बेहद खस्ता और जर्जर , चालक और राहगीर परेशान,लोगो ने किया प्रदर्शन

    ऑटो पलटने से बचा 



    We News 24 Hindi » सीतामढ़ी/बिहार 

    दीपक कुमार की   रिपोर्ट


    सीतामढ़ी : की लाइफलाइन कहे जाने वाली बाईपास रोड दम तोड़ने लगा  है. पासवान चौक  से होकर आंबेडकर चौक तक गुजरने वाली  बाईपास सड़क पर  जाम के साथ-साथ दुर्घटना की  समस्या अब रोजमर्रे की बात हो गयी है. 


    सीतामढ़ी  बाजार का भी यही हालत है  लोगों को दिनभर जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। बाईपास रोड  से होकर गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यंहा आये दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है आमलोगों का कहना है की वर्षो से यही हलात है करोड़ से बने बाइपास अब दम तोडऩे लगा है। इसकी सड़क अब जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह गढ्ढे और धुल के बिच  लोग चलने को है मजबूर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.


    ये भी पढ़े-आज पुरे भारत वर्ष में मनाई जा रही है देवोत्‍थान एकादशी,आज से सारे मांगलिक कार्य हो जाएंगे शुरू

     

    लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बुधवार को इसी रोड पर एक ऑटो रिक्शा पलटते -पलटते रह गया स्थानीय लोगो ने ऑटो कोम पलटने से बचाया इस घटना के बाद लोगो ने रोड जाम कर स्थानीय प्रसाशन के खिलफ जमकर नारे बजी की घंटो रोड को जाम किया जब वि न्यज 24  लोगो से बात की तो ई रिक्शा संघ के अध्यक्ष दीपक पाल ने कहा की हम लोगो ने इसको लेकर SDO को ज्ञापन भी दे चुके है फिर भी कोई सुनवाई नहीं है .


    ये भी पढ़े-इस समय की बड़ी खबर :अफगानिस्तान के बामियान दो बड़े बम्ब धमाके , 17 लोगो की मौत र 50 लोग जख्मी


    राजद नगर अध्यक्ष मुकेश पाल ने कहा की यंहा के र सांसद को सिर्फ वोट चाहिए उनको आम लोगो की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है  ऑटो रिक्शा चालक का कहना है की हमलोग शिकायत लेकर प्रसाशन के पास जाते है तो समस्या हल करने के बजाय हमलोगों को केस करने की घमकी दे कर भगा देते ऑटो चालक का ये भी कहना है की हम लोग ऑटो और ई रिक्शा फाइनेंस पर लेते है गाड़ी ठीक से नहीं चलने के वजह से हमलोग समय पर क़िस्त भी नहीं भर पाते है .










    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad