• Breaking News

    सीतामढ़ी शहर की ट्रेफिक व्यवस्था टांय-टांय फ़ीस ,यात्री चल रहे है भगवान भरोसे

     

    सीतामढ़ी जानकी स्थान 





    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी /बिहार

    सुनील कुमार के साथ दीपक कुमार की रिपोर्ट 

     सीतामढ़ी:सुगम यातायात के लिए परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के पास कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं नजर आ  रहा  हैं, जिसके वजह से शहर के लोग के साथ-साथ बाहरी लोगो को जगह-जगह-जाम का सामना करना परता है।  सड़क सुरक्षा सप्ताह केवल दिखावा और खानापूर्ति बनकर रह गया है। 


    ये भी पढ़े-इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया अगले साल जून तक मुफ्त राशन देने का ऐलान,हर घर होगी होम डिलेवरी

    ये नजारा रिगा रोड का है 

    सुगम और सुरक्षित यतायात  को लेकर इन  विभागों के पास कोई ठोस रणनीति  नहीं है दिख रहा है । जिस कारण शहर में आये दिन लोगो को जाम तथा सड़क दुर्घटनाओं से सामना  करना  पड़ता है। अगर आप पुरे शहर में नजर दौड़ा कर देखे तो  कही भी आपको कोई ट्रेफिक संकेत या  सूचना पट मिलेगा । इसे आप क्या कहेंगे इन विभागों की लापरवाही या अनदेखी अभीतक  न तो जिला परिवहन विभाग और न ही ट्रैफिक पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम किया  है। सड़क सुरक्षा पर कोई  ध्यान नहीं  


    ये भी पढ़े-शोक समाचार :असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने गुहाटी के अस्पताल में आखरी साँस ली



    दिनों दिन  गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी रही है। उसके वावजूद स्थानीय  प्रशासन  द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर आम लोगों को जागरूक नहीं करना अपने आप में कई सवाल खड़ा  कर रहा है। इस दिशा में फिलहाल जिला प्रशासन  पास कोई कदम उठाने की योजना नहीं दिख रही है। ऐसा प्रतीत होता   है कि सड़क सुरक्षा को कारगर बनाने के लिए प्रशासन तत्पर  नहीं है। सुरक्षित यातायात के लिए संसाधनों की कमी दूर करने के लिए कोई प्रबंध नहीं है। 



    ये भी पढ़े-बढ़ता कोरोना को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा कोरोना मरीजों का समुचित इलाज सम्मानजनक हो अंतिम संस्कार


    शहर के लोगो के लिए ट्रेफिक व्यवस्था पूरी तरह भगवान भरोसे है।  शहर के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर संकेतों व सिग्नल का नामों निशान नहीं है। कही-कही  चौक चौराहे पर बिहार पुलिस के जवान नजर तो आ जाते हैं लेकिन वो ट्रेफिक व्यवस्था दुरुसुत करने सक्षम नहीं दीखते है अगर हम जाम की बात करे तो जानकी स्थान ,रीगा रोड ,मेहसौल चौक ,किरण सिनेमा ,कारगिल चौक ,राजोपट्टी ,में आपको ज्यादातर समय जाम का नजारा देखने को मिल जायेगा। अगर आप मेहसौल पुल के ऊपर  देखेंगे तो आपको फल सब्जी बेचने वालो का अतिक्रमण दिख जायेगा। 











    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad