• Breaking News

    रून्नीसैदपुर-कटरा मोड़ के पास एक टृक ऑटो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

     





    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार  

    रौशन कुमार साह की रिपोर्ट



    सीतामढ़ी:मुजफ्फरपुर मार्ग  NH 77  रून्नीसैदपुर-कटरा मोड़ के पास एक टृक और थ्रीव्हीलर में   आमने-सामने की भिडंत  हो गयी। जिसमे एक वयक्ति की मौत हो और एक व्यक्ति घायल हो गया। मरने वाले की  पहचान रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के दसई निवासी स्व. दसरथ प्रसाद शाही के पुत्र सुशील कुमार और  घायल मृतक का बड़ा भाई सुधीर कुमार शाही के रूप में हुई है। 



    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी शिवहर मार्ग पर आमने-सामने बाइक की टक्कर में 6 युवक घायल


    घटना से आक्रोशित लोगों ने सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुरमार्ग पर  आगजनी कर घंटों जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने लगातार हो रही सड़क दुर्घटना पर रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम उठाने की मांग करते हुए जमकर बवाल काटा। इस दौरान करीब दो घंटे तक सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर पथ पर आवागमन बाधित रहा। इसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इस दौरान सड़क पार करने का प्रयास कर रहे राहगीरों को आक्रोशित लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। 






    घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ धनजंय कुमार, सीओ संतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष डीपी सिंह, सअनि संतोष कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, रमेश पांडेय मौकेपर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। प्रशासन की काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोग माने और सड़क जाम समाप्त किया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।



    ये भी पढ़े-दो माह से अवरुद्ध एनएच 104 शिवहर-सीतामढ़ी पथ पर आवागमन शुरू हुआ



    इधर, रून्नीसैदपुर पीएचसी में विधायक पंकज मिश्रा ने पहुंचकर मृतक के परिजन से मुलाकात कर सांत्वना दिया। साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे देने की बात कही। इधर, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को ग्रामीणों के सहयोग से जब्त कर रून्नीसैदपुर थाना लाया। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाई अपने ऑटो गाड़ी पर सवार होकर मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा बाजार से सब्जी लेकर अपने बाजार टिकौली में बेचने के लिए लेकर जा रहा था। 


    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर खरिका में अपराधियों ने महिला को मारी गोली, महिला की मौत,ग्रामीणों ने एनएच 28 को किया जाम


    इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक सामने से आया और ऑटो में सीधे टक्कर मार दिया। जिससे जख्मी सुशील कुमार व उसके भाई सुधीर कुमार शाही को रून्नीसैदपुर पीएचसी में लाया गया। जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमृत किशोर ने सुशील कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल सुधीर कुमार शाही को बेहतर इलाज कर घर भेज दिया।








    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad