• Breaking News

    आज बिहार विधानसभा चुनाव के आखरी चरण का चुनाव प्रचार थम जायेगा ,78 सीटों पर होने है चुनाव

       



    We News 24 Hindi »पटना/बिहार 

    अमिताभ मिश्रा  की रिपोर्ट

    पटना: बिहार चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण की 78 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार की शाम छह बजे थम जाएगा। तीसरे चरण का चुनाव 15 जिलों में होना है। इस चरण के चुनाव क्षेत्रों में चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान की समाप्ति के 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा।


    ये भी पढ़े-विकास दुबे एनकाउंटर मामले में SIT ने 3500 सौ पन्नों की रिपोर्ट सौपी CM योगी को


    तीसरे चरण के मतदान के पूर्व सभी प्रमुख राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान सहित अन्य प्रमुख नेता लगातार चुनावी सभाओं में मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे हैं। 


    ये भी पढ़े-150 रूपये का जींस 2000 रूपये में ब्रांडेड बना कर बेचने वाला गिरोह का पर्दाफ़ाश


    गायघाट में सर्वाधिक 31 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव 


    निर्वाचन विभाग के अनुसार, तीसरे व अंतिम चरण में राज्य में 1204 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें गायघाट में सर्वाधिक 31 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि बहादुरगंज, जोकिहाट, त्रिवेणीगंज व ढाका में 9-9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण के 78 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर 1411 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इनमें 162 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र जांच में अस्वीकृत किया गया था।  और कई ने अपना नामांकन वापस ले लिया। 




    इन 15 जिलों में होगा तीसरे चरण का चुनाव 


    पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और  समस्तीपुर। 
     
    इन 78 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान


    वाल्मीकिनगर, रामनगर(सुरक्षित), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा(सुरक्षित), परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पीपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज(सुरक्षित), फारबिसगंज, अररिया, जोकिहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, कस्बा, बनमनखी(सुरक्षित), रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (एसटी), बरारी, कोढ़ा, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंघेश्वर(सुरक्षित), मधेपुरा, सोनबरसा(सुरक्षित), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, बोचहां(सुरक्षित), सकरा(सुरक्षित), कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर(सुरक्षित), कल्याणपुर(सुरक्षित), वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा व सरायरंजन। 




    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad