• Breaking News

    एनडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय द्वारा मनाया गया संविधान दिवस



    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 

    मिडिया   रिपोर्ट



    वाराणसी:26 नवंबर संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर एनडीआरएफ की 11 वीं वाहिनी द्वारा संविधान की उद्देशिका को एनडीआरएफ के जवानों के समक्ष पढ़ा गया और संविधान की प्रस्तावना के महत्व को बताया गया। जिसमें संपूर्ण भारत वासियों की एकता, अखंडता, स्वतंत्रता और बंधुत्व को बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ शपथ ली गई। 


    ये भी पढ़े-पुलिस भी नहीं रोक पाई किसानो को,आज किसी भी वक्त किसान दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं


    एनडीआरएफ आपदा राहत बचाव कार्यों के साथ-साथ समाज - देश के विकास और प्रगति में अपना सकारात्मक योगदान देती रहती है। भारत सरकार ने 19 नवंबर 2015 को राजपत्र अधिसूचना की सहायता से 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया था। तब से देश में 26 नवंबर, संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा संविधान तैयार किया था। 



    यह दुनिया के सभी संविधानों के परखने के बाद बनाया था। इसे विश्व का सबसे बड़ा संविधान माना जाता है।इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कमांडेंट कोशलेश राय, अन्य अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा 11 एनडीआरएफ वाराणसी मुख्यालय, सभी तैनात टीमों लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज व भोपाल में किया गया। 










    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad