• Breaking News

    जहरीली शराब कांड में योगी सरकार ने आधी रात को हटाया पुलिस कमिश्नर को

      



    We News 24 Hindi »लखनऊ/उत्तरप्रदेश   

    दिनेश जयसवाल की रिपोर्ट


    लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाके बंथरा में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. योगी सरकार ने आधी रात में ही लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय को हटाने का फरमान जारी कर दिया. 6 लोगों की मौत के बाद पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय को लखनऊ से हटाकर सीतापुर भेज दिया गया है, जहां उन्हें एडीजी पीटीसी पद पर नियुक्ति दी गई है. लखनऊ में सुजीत पांडेय की जगह डीके ठाकुर को पुलिस कमिश्नर बनाया गया है.


    ये  भी पढ़ें-म्यांमार और भारत में चीन की नापाक हरकतों से क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा




    इतना ही नहीं, आधी रात को ही लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर को चार्ज संभालने का आदेश दिया गया. जिसके तहत डीके ठाकुर ने आधी रात के बाद ही लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभाला. बता दें कि डीके ठाकुर 1994 बैच के आईपीएस अफसर हैं. वह लखनऊ के एसएसपी भी रह चुके हैं. 







    उधर, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे जीके गोस्वामी को नई जिम्मेदारी दी गई हैं. उन्हें एटीएस का आईजी बनाया गया है. जबकि आईपीएस अफसर राजकुमार को एडीजी कार्मिक नियुक्त किया गया.



    ये भी पढ़े-दिल्ली में फिर से लग सकता है लॉकडाउन ,दिल्ली में बजार बंद करने की हो रही तैयारी




    गौरतलब है कि लखनऊ के बंथरा इलाके में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई. करीब आधा दर्जन लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. इस मामले में आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों पर भी गाज गिर चुकी है. लखनऊ के आबकारी निरीक्षक आलोक पांडेय को निलंबित किया जा चुका है










    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

       

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad