• Breaking News

    सीतामढ़ी, शिवहर और चंपारण जिले में डकैती कांड का फरार अपराधी गिरफ्तार



    We News 24 Hindi »शिवहर/बिहार

    रौशन कुमार की रिपोर्ट 


    शिवहर:शिवहर पुलिस को लगी बड़ी कामयाबी कई जिलो का वांटेड अपराधी को धर दबोचा एसपी पंकज कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में पिपराही थाने की पुलिस ने कमरौली डकैती कांड के फरार आरोपी गुड्डू साह कुशवाहा को दबोच लिया। पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तरियानी थाने के कुशहर गांव से गुड्डू को गिरफ्तार किया। वहीं पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


    ये भी पढ़ें - भारत-रूस संबंधों को तोड़ना चाहता हैचीन , ग्लोबल टाइम्स ने जहर उगला है

     

    इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने की है। बताते चलें कि दस दिसंबर की रात कमरौली निवासी सराफा सह बर्तन कारोबारी सुरेंद्र साह उर्फ सुरेंद्र सोनी के घर धावा बोलकर डकैतों ने नगदी और जेवरात समेत लाखों की संपत्ति लूट ली थी। इस दौरान डकैतों ने गृहस्वामी की पत्नी के शरीर से गहने उतरवा लिए थे। वहीं विरोध करने पर कारोबारी की बंधक बना पिटाई भी की थी। आ‌र्म्स के बल पर गृहस्वामी समेत स्वजनों को बंधक बना डकैतों ने तकरीबन आधे घंटे तक लूटपाट की थी। 


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी के बड़े शराब कारोबारी की बेगूसराय में शराब से भरा ट्रक पकड़ाया, कारोबारी को पकड़ने पटना से आई टीम


    घटना की बाबत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। तीन दिन बाद ही पुलिस ने लूटी गई नगदी और आभूषण समेत अंतर जिला डकैती गिरोह के तीन डकैतों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का उदभेदन किया था। पुलिस ने गिरफ्तार पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना के सुगापीपर निवासी दरभंगी सहनी, सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना के राघोपुर बखरी निवासी मो. आलमगीर उर्फ माइकल व तरियानी थाना के सुरगाही निवासी रघुवीर पासवान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इनमें दरभंगी सहनी शातिर डकैत था। वह दिन में साधु के लिवास में रहता था और रात में डकैती करता था। 


    ये भी पढ़े-केंद्र साकार ने एक जनवरी से सभी वाहनों के लिए फास्टैग को किया अनिवार्य


    उस पर सीतामढ़ी, शिवहर और चंपारण में डकैती, लूट और आ‌र्म्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज है। पूछताछ में उसने डकैती में शामिल अन्य सदस्यों के नाम भी बताए थे। पुलिस इस मामले में टकला और निरहुआ समेत अन्य डकैतों की तलाश थी। इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गुड्डू साह कुशवाहा को उसके घर कुशहर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad