• Breaking News

    VIDEO:5 लाख की रिश्वत नहीं देने नहीं पर ,बालिक को नाबालिक बता कर पुलिस ने निर्दोष को फसया पोस्को एक्ट में





    We News 24 Hindi »बेगुसराय/बिहार 

    दीपक कुमार  की रिपोर्ट 



    बेगुसराय ।बखरी से सटे हुए नदैल घाट रेड लाईट एरिया के नाम से मशहूर इलाके में   इसी साल के जुलाई महीने में  पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो  महिला को अपने साथ ले गयी महिला के पति और जेठ को  दलाल घोषित कर लगया पोस्को एक्ट   ।  



    आपको बताते चले की बेगुसराय जिले के बखरी प्रखंड के  नदैल घाट में दशकों से रेड लाइट एरिया में अवैध काम हो रहा है। यह सबको मालूम है। बस अनभिज्ञ हैं तो पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और कर्मी।इसी साल के जुलाई महीने में पुलिस खाना पूर्ति के लिए एक छापेमारी की जब कोई सेक्स वर्कर नहीं मिली तो पुलिस की टीम ने पप्पू खलीफा के धर में छापेमारी के नाम पर जबरन घर में घुस कर पप्पू खलीफा के पत्नी और भावो को अपने साथ बखरी थाना ले गयी.


     


    और इन दोनों महिला के छोड़ने के नाम पर पप्पू खलीफा से 5 लाख रूपये का डिमांड किया गया. जब पप्पू ने पैसा नहीं दिया तो उस पर बालिक को नाबालिक बता कर पप्पू खलीफा पर कई अपराधिक मामले के साथ-साथ पोस्को एक्ट भी लगा दिया .



    ये भी पढ़े-केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के खाली स्थान पर राज्यसभा जाएंगे सुशील मोदी, भाजपा ने दिया राज्यसभा का टिकट


    जब वि न्यूज 24 इस बात की पड़ताल करने नदैल घाट रेड लाईट एरिया पहुची और लोगो से पता करना चाह की के सच्चाई है तो बड़ा सनसनीखेज बाते सामने आई यंहा के स्थानीय लोगो का कहना है की पप्पू खलीफा एक समाजसेवी   व्यक्ति है वो लोगो के सुखदुख में साथ देते है लोकडाउन में उन्होंने गरीब लोगो के बिच राहत सामग्री का वितरण किया लगो ने ये भी बताया की पप्पू खलीफा ने सरकार से लेकर अधिकारी तक इस रेड लाईट को हटाने की गुहार लगा चुके है .लोगो का ये भी कहना है की इस रेड लाइट एरिया के वजह से हमारे बच्चो की शादी तक नहीं हो पाता है .



    ये भी पढ़े-बिहार में लगा बैंड बाजा के साथ बारात पर रोक,श्राद्धकर्म में 25 लोग होंगे शामिल


    इसके बाद हमारी टीम ने पप्पू खलीफा  से बात किया पप्पू खलीफा ने बताया की कुछ लोग हमारे समाजसेवी कार्यो से खुश नहीं है.  हम चाहते है इस एरिया के सेक्स वर्कर  समाज के मुख्य घारा से जुड़ इस गंदगी और दलदल से बाहर निकले लेकिन  जिस्मफरोशी के मंडी चलाने वाले दलाला,नेता और भ्रष्ट पुलिस कर्मी नहीं के द्वारा हमारे उपर झूठा मुकदमा दर्ज कर परेशान करते है हमसे पैसा का डिमांड करते है जान से मारने की धमकी देते है .पर हम इनके झूठे मुकदमे और धमकियों से डरने वाले नहीं है .और रेड लाइट एरिया हटाने के लिए हमारा प्रयास और लड़ाई जारी रहेगा ,आगे वीडियो में देखे लोगो ने क्या कहा .














    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें



    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B



    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad