• Breaking News

    पेट्रोल पंप बम धमाका कांड की योजना बिट्टु की रजामंदी पर राजीव और अंकित ने बनाया

     

    We News 24 Hindi »भागलपुर/बिहार

    ललित भगत की रिपोर्ट


    भागलपुर: इशाकचक थाना क्षेत्र के शांति पेट्रोल पंप पर बम धमाका करने  था। कहा जा रहा है कि बिट्टु के मर्जी के  बाद शराब और चखने का व्यवस्था  20 दिसंबर दोपहर रेलवे लाइन क्षेत्र की एक झोपड़ी में किया गया। जहां पर राजीव ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती मोह्ह्ल्ला में रहने वाला  एक दोस्त को भी बुलया ।


    ये भी पढ़े-बिहार राज्य के सभी जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ,सदर अस्पताल को किया अलर्ट


    माना जा रहा है कि राजीव परबत्ती मोहल्ले वाले दोस्त से बम मांगा और राजीव का दोस्त अने तीन बम लाकर उसे दिया था। फिर वहां शराब पार्टी चली। उसी दिन शाम को पेट्रोल पंप पर बम धमाका वाली घटना को अंजाम दिया गया। पेट्रोल पंप मैनेजर भोला यादव और किसी स्टाफ को मारने की की बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि बिट्टु चाहता था कि मैनेजर या मालिक को बस एहसास हो  उसे नौकरी से हटाना ठीक नहीं था। इसलिए बम धमाका पंप और एटीएम के बीच सिर्फ दहशत फैलाने के उदेश्य से किया गया


    ये भी पढ़े-खुलासा,पटना के ईंट व्यवसायी की हत्या सुपारी किलर्स से व्यवसायी के ही सगे साढू ने करवाई

     


    इधर इशाकचक पुलिस राजीव और अंकित के आपराधिक इतिहास को देखते हुए मामले की तहकीकात के तह तक जाना चाह रही है। इस दिशा में बिट्टु के विरुद्ध और साक्ष्य जुटा रही है। क्योंकि बिट्टु की पत्नी अपने पति को निर्दोष बताते हुए पुलिस पदाधिकारियों से गुहार लगाई है।



    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर छात्रा को जिन्दा जलाने के मामले में जमानत पर रिहा आरोपी की मौत की खबर ,कोर्ट ने थानाध्यक्ष से की रिपोर्ट तलब


    घटनास्थल से संबंधित सीसी कैमरे में मिले साक्ष्य को भी उसकी पत्नी चुनौती दे रखी है। उसका कहना है कि सीसी कैमरे में कैद तस्वीर में उसके पति की तस्वीर ही नहीं है। उसे जानबूझ कर फंसाया गया है। अति व्यस्त रहने वाले भोलानाथ पुल के समीप पुलिसकर्मियों की हमेशा उपस्थिति रहा करती है। जहां देर शाम को बम धमाका करना केवल दहशतजदा करने के लिए किया जाए यह भी लोगों को हजम नहीं हो रहा है।


    पेट्रोल पंप प्रबंधक भोला यादव ने घटना के दूसरे दिन शस्त्र अनुज्ञप्ति के लिए अर्जी भी दे दी है। जबकि नौकरी से हटाए गए बिट्टु ने प्रबंधक को पूर्व में ही धमकी दे रखी थी। पुलिस के वरीय अधिकारी घटना के बाद तमाम बिंदुओं पर नजर रख रहे हैं।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

     

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad