• Breaking News

    इस समय की बड़ी खबर ,ED ने J&K के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला की संपत्ति जब्त



    We News 24 Hindi »जम्मू /कश्मीर 
    हैदर अली की रिपोर्ट


    जम्मू:प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति जब्त कर ली है। प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला द्वारा कथित करोड़ों रुपए के हुए घोटाले के सिलसिले में की है। ईडी ने गत 19 अक्टूबर को डॉ. अब्दुल्ला से इस बाबत पूछताछ भी की थी जिसके उपरांत प्रदेश में इसको लेकर काफी राजनीति गर्मा गई थी।नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं सहित पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को बदले की कार्रवाई करार दिया था।



    अभी तक मिल रही सूचना के आधार पर डॉ. फारूक अब्दुल्ला के प्रदेश में स्थित उनके दोनों आवास सहित तीन अन्य संपत्तियां जब्त कर ली हैं।यहां यह बता दें कि बीसीसीआइ ने 2002 से 2011 के बीच राज्य में क्रिकेट सुविधाओं के विकास व बजालता में क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए 112 करेाड़ रुपये की राशि दी थी। इसमें से 43.69 करोड़ रुपये का गबन कर लिया गया था। 


    ये भी पढ़े-जीतन राम मांझी ने माना कि बिहार में बढ़ रहे हैं अपराध , राजद कर सकता है अपराधों में कमी


    सीबीआइ ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के कोष में कथित गबन के मामले में डा. फारूक अब्दुल्ला समेत जेकेसीए के तत्कालीन महासचिव मोहम्मद सलीम खान, तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहमसान अहमद मिर्जा और जम्मू-कश्मीर बैंक के एक कर्मचराी बशीर अहमद पर आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए श्रीनगर की एक अदालत में गत सितंबर महीने में एक आरोप पत्र भी दाखिल किया था।


    ये भी पढ़े- बिहार के गोपालगंज में क्‍लीनिक की आड़ में बेंच रहा था अवैध हथियार

    ईडी द्वारा पूछताछ करने की कार्रवाई के उपरांत नाराज पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि पीएजीडी के बाद ही केंद्र सरकार ने उनके पिता डॉ. फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ राजनीति से प्रेरित होकर की थी। अलबत्ता आज ईडी की कार्रवाई के उपरांत उमर अब्दुल्ल ने अभी तक चुप्पी साधी हुई है। 





    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad