• Breaking News

    सीतामढ़ी:होमगार्ड से खरीदी गई गोली के साथ अपराधी गिरफ्त में।



    We News 24 Hindi » सीतामढ़ी/बिहार 

    असफाक खान की रिपोर्ट 


     

    सीतामढ़ी: जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। थाना में रखी रायफल से गोली  की खरीद बिक्री करने का मामला उजागर हुआ है।मामला प्रकाश में आने के बाद जिला पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई।  इस त्वरित कारवाई करने का निर्देश मिलते ही   डुमरा थाना पुलिस हरकत में आयी ।मामला उजागर होने के बारह घंटे के भीतर पुलिस  को एक सफलता हाथ लगी है।


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी :जागरूकता को लेकर साईकिल रैली निकाली।


     सूत्रों के मुताबिक  शहर स्थित   SC ST थाने में पदस्थापित  होमगार्ड अखिलेश  कुमार पासवान  की  डियुटी  सोमवार को रात्रि में थी। वह रात्रि को अपनी डियुती के समाप्त होने के बाद विश्राम के लिए थाने पर सोने को बहाना बना रुक गया।  के  बाद  थाना मे रखे   रायफल से गोली निकाल ली और सुबह घर जाने के बहाने थाने से निकाल गया। 

    इधर  थाने पर तैनात पुलिसकर्मी  अपने कार्यस्थल पर जाने को लेकर अपनी बंदूक  रखी गोली की चेक की तो गोली गायब मिली। के बाद  पुलिस ने गोली कि खोजबीन कि और अन्य सहकर्मियों से पूछताछ कि पर किसी ने माकूल जवाब नहीं दिया।  इसी बीच संदेह के आधार पर  होमगार्ड अखिलेश कुमार पासवान से  पूछताछ की गई पर उसने कुछ बताने से इंकार किया। 


    ये भी पढ़े-हिमाचल में 10 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, अधिसूचना जारी, लागू हुई आचार संहिता


    जब की  सिपाही अधिलेश कुमार पूर्व से  संदिग्ध व्यक्ति था। जिसको लेकर उस पर विश्वास नहीं किया गया।  शक के आधार पर  उसे पकड़ कर कड़े तेवर में पूछ ताछ की गई । तब उसने स्वीकार किया । और खरीदार का भी नाम पता बताया। पुलिस भी बिना वक्त गंवाए अपनी करवाई शरू खरीद दार को गिरफ्त मै लेने के अभियान में भीड़ गई । गिरफ्तार होमगार्ड के निशानदेही पर   खरीदार अपराधी को पकड़ने कचहरी स्थित उसके फोटो  स्टेट दुकान पर   पहुंची । पुलिस को   देख वह शख्स भागने लगा । परंतु  पुलिस  घेराबंदी वह बच नहीं  साका।  


      चोरी छिपी कारतूस की खरीदारी कर अपराध को अंजाम देने के मामले में एक शख्स को गोली के साथ धड दबोचा है। डुमरा थाना पर लाया गया । जहां मौके पर उपस्थित सदर डी एस पी  ने   गिरफ्तार  शख्स से पूछ की।  पूछताछ के क्रम में उसने  स्वीकार किया कि उसने   सिपाही अखिलेश से चार गोली खरीदी थी । जिसमें से दो गोली पकेट से गायब हो गया गई है। पुलिस ने उसके पाकेट से दो गोली  बरामद किया।








    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad