• Breaking News

    CPEC Project :पाकिस्तान ग्वादर पोर्ट पर चीन की साजिश का खुलासा, चीन करेगा फाइटर जेट्स तैनात



    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 

    विवेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट


    नई दिल्ली:  हुआ है. चीन ग्वादर में मिलिट्री बेस के साथ-साथ दस फीट ऊंची दीवार भी बनाने में जुटा है. करीब 30 किलोमीटर लंबी इस फेंसिंग से बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान और चीन से काफी नाराज हैं. CPEC प्रोजेक्ट (CPEC Project) के तहत बन रहे फेंसिंग पर करीब 500 हाई डेफिनेशन कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. 


    ये भी पढ़े-महाराष्ट्र: कोरोना के साईड इफेक्ट डाल दिया डॉक्टरों को हैरत में, महिला के पूरे शरीर में भरा पस


    CPEC प्रोजेक्ट (CPEC Project) के तहत ग्वादर में बन रहे फेंसिंग से पाकिस्तान और चीनी सेना यहां आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखना चाहती है जिससे मीडिया या ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट की आने से रोका जा सके और बलोचिस्तान के लोगों के विरोध को दबाया जा सके. CPEC ऑथोरिटी ने CPEC और ग्वादर में स्पेशल सिक्योरिटी डिवीजन के 15,000 सैनिकों को तैनात किया है जिसमें 9000 पाकिस्तानी आर्मी के जवान है और 6000 चीनी सैनिक हैं. इनका मकसद प्रोजेक्ट के साथ-साथ चीनी इंजीनियर को सुरक्षा देना है. चीन ग्वादर में मिलिट्री बेस बनाकर बड़ी संख्या में PLA सैनिकों की तैनाती करना चाहता है. ग्वादर एयरपोर्ट का इस्तेमाल भी चीन अपने फाइटर जेट्स को तैनाती के लिए करना चाहता है.


    ये भी पढ़े-गोपालगंज :मारपीट के आरोप में भोरे के सीओ पर मुकदमा दर्ज


    बेहद अहम है ग्वादर पोर्ट

    ग्वादर पोर्ट अरब सागर के किनारे बना है. यह पाकिस्तान के बलूचिस्तान में है. यहां बड़े पैमाने पर अलगाववादी आंदोलन चल रहा है. सालभर में ग्वादर पोर्ट को चीन से जोड़ने वाले CPEC यानी चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर पर 6 से बड़े हमले हो चुके हैं. इन हमलों में कई पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की जान जा चुकी है. बलूचिस्तान के लोग इस इलाके में चीन की सक्रियता से गुस्से में हैं.  


    ये भी पढ़े-गोपालगंज तमिलनाडु से मोतिहारी जा रहे दो सगे भाई बने नशाखुरानो के शिकार

     


    दुनिया का 35% कच्चा तेल गुजरता है यहां से

    ग्वादर पोर्ट रणनीतिक तौर पर बेहद अहम है. ये जिस जगह पर है, वहां से होकर दुनिया का 35 फीसदी कच्चा तेल गुजरता है. अब चीन ग्वादर पोर्ट के जरिए CPEC होते हुए कच्चे तेल का आयात करने की तैयारी में है. इससे उसके तेल टैंकर्स को हिंद महासागर से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा. चीन ने पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर इसी वजह से अरबों डॉलर का निवेश किया है लेकिन अब इसकी सुरक्षा की चिंता में इमरान और जिनपिंग के होश फाख्ता हैं. 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad