• Breaking News

    सीतामढ़ी छापेमारी में जब्त की गई साढ़े पांच लाख लीटर शराब, 12 हजार लोगों की हई गिरफ्तारी

     


    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार

    पवन साह की रिपोर्ट


    सीतामढ़ी:तिरहुत प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार एवं आइजी गणेश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से सीतामढ़ी  जिलों के डीएम-एसपी के साथ बैठक कर विधि-व्यवस्था सहित शराबबंदी, भूमि-विवाद, अतिक्रमण आदि की समीक्षा की। जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कमिश्नर-आइजी को विधि-व्यवस्था को लेकर आश्वस्त किया कि जिले में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। उत्पाद एवं पुलिस की अलग-अलग टीम द्वारा सघन छापेमारी भी की जा रही है। 


    ये भी पढ़े-नेपाल :ओली से छीन गया संसदीय दल के नेता का पद ,अब प्रचंड बने संसदीय दल के नेता


    जिसका काफी सकारात्मक परिणाम नजर आ रहा है। वरीय एवं क्षेत्रीय अधिकारी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं। उनके द्वारा नियमित रूप से रात्रि गश्ती की जा रही है। डीएम ने बताया कि वह स्वयं रात्रि गश्ती पर निकल रही हैं। जिसका काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। मद्य-निषेध को लेकर जिले में अब तक 71503 छापेमारी की गई है। जिसमें 12,270 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं। अभी तक जिले में देसी-विदेशी एवं अन्य प्रकार की शराब कुल 5,55,864 लीटर जब्त की गई है। जिसमे 5,36,375 लीटर जब्त शराब का विनष्टीकरण किया जा चुका है। जब्त वाहनों एवं संपति के अधिहरण हेतु ससमय सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सूचना तंत्र को अधिक से अधिक प्रभावी किया गया है। 


    ये भी पढ़े-ट्रक के तहखाना मिला 12 सौ लीटर विदेशी शराब , तीन लोग गिरफ्तार


    जिला स्तर पर चौकीदारी परेड का आयोजन कर विधि-व्यवस्था के संधारण में चौकीदार की भूमिका को अधिक से अधिक सक्रिय एवं प्रभावी किया गया है। भूमि-विवाद को लेकर प्रत्येक शनिवार को सभी थानों में थाना दिवस के तहत थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी के द्वारा भूमि विवादों की सुनवाई की जा रही है। अतिक्रमण को लेकर भी सभी सीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर कार्य किया जा रहा है। 


    ये भी पढ़े-गया ,जिलास्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी शुरू

    +

    समीक्षा के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निरोधत्मक कार्रवाई को लेकर धारा-107 के तहत कुल 12983 प्रस्ताव भेजे गए हैं। वही 110 के तहत 80 प्रस्ताव भेजे गए हैं। 10476 पर तामिला की कार्रवाई की जा चुकी है। अभी तक विभिन्न हत्या, डकैती, लूट आदि अपराध के तहत कुल 239 गिरफ्तारियां की गई हैं जिनमें 234 को जेल भेजा गया। पांच आग्नेयास्त्र बरामद हुए। 21 वाहन जब्त किए गए। अपराध एवं अपराधियों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर प्रशासन संकल्पित है।



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B



    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad