• Breaking News

    बिहार के इस थाने में घुसकर बदमाशों ने पुलिसवाले पर धारदार चाकू से हमला किया

     

    We News 24 Hindi »बक्सर /बिहार 

    अमिताभ मिश्रा की रिपोर्ट 

    बक्सर: आम लोगों की सुरक्षा में दिन-रात मुस्तैद रहने वाली पुलिस मंगलवार को अपने थाने में ही पिट गई। हैरानी की बात यह है कि वाहन छुड़ाने थाना परिसर में घुसे युवकों ने न केवल लाठी-डंडे से उनकी पिटाई की, बल्कि पास रखे चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दो सिपाहियों को गंभीर रूप से जख्मी भी कर दिया। मारपीट की यह घटना शाम में उस वक्त घटी, जब एएसआई बांका चौधरी थाने के अपने अन्य सहयोगियों के साथ जरूरी कार्य निपटा रहे थे। गनीमत अच्छी थी कि शोरगुल के बा



    द जुटे थाने के अन्य जवानों ने मोर्चा संभाल लिया।  


    ये भी पढ़े-बेख़ौफ़ अपराधियों ने राजद नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी



    दो पक्षों के विवाद में पुलिस हुई शिकार 

    जानकारी के अनुसार मंगलवार को एनएच-84 स्थित कृष्णाब्रह्म चौक पर एक बाइक और टैक्सी वाले के बीच विवाद हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया, लेकिन वे माने नहीं। अंतत: पुलिस ने दोनों के वाहनों को जब्त कर थाना चली गई। बाद में अपनी गाड़ी छुड़वाने थाना पहुंचे दोनों पक्ष तू-तू और मैं-मैं के बाद अचानक आपस में मारपीट करने लगे। जब पुलिस के जवानों ने उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया तो अरियांव पंचायत के डुभुकी गांव निवासी टुनू कुमार, आदिल कुमार और गोलू कुमार तथा ब्रह्मपुर थाना के चंद्रपुरा गांव निवासी विकास कुमार यादव सहित अन्य ने थाना परिसर में ही सिपाहियों पर लाठी-डंडे के साथ चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिए, जिसमें दो सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 


    ये भी पढ़े-सिलीगुड़ी हिंसक मामले में ममता सरकार ने किया बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज


    आरोपियों ने इतना ही नहीं, मौके पर मौजूद एएसआई की कॉलर पकड़ उनसे बदतमीजी भी की। फिलहाल, जख्मी सिपाहियों का एक निजी क्लीनिक में उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि मारपीट करने वाले लोग लगभग बीस से तीस की संख्या में थे। लेकिन, थाने के अन्य सिपाहियों के एक्शन के बाद अधिकांश फरार हो गए। फिलहाल, उनकी पहचान करने में पुलिस जुट गई है। दोनों जख्मी सिपाहियों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 


    कानून को हाथ में लेकर मारपीट करना दंडनीय अपराध है। पुलिस इस मामले में चार को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। जबकि, अन्य की पहचान के लिए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  -मनोरंजन प्रसाद राय, थानाध्यक्ष कृष्णाब्रह्म

      





    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


      

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad