• Breaking News

    बिहार के गोपालगंज में क्‍लीनिक की आड़ में बेंच रहा था अवैध हथियार



    We News 24 Hindi »गोपालगंज /बिहार

    अविनाश कुमार की रिपोर्ट



    बिहार :के गोपालगंज में एक होमियोपैथिक डॉक्‍टर डॉक्टरी की आड़ में चला रहा था अवैध हथियारों का कारोबार जब  इस डॉक्‍टर का राज खुला, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।



    दो पिस्तौल व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार


    ये अवैध धंधा गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया हवाई अड्डा के नजदीक पुलिस ने दो पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस के साथ एक ग्रामीण डॉक्‍टर को गिरफ्त में लिया। आरोपित हथुआ प्रखंड के बड़कागांव में होमियोपैथिक क्लीनिक की आड़ में मुंगेर से हथियार मंगाकर बेच रहा था । उससे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अब हथियार खरीदने वालों पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी अभियान ।



    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर14 वर्ष के किशोरी को शादी का झांसा देकर डाल दिया जिस्मफरोशी के धंधे में


    एसडीपीओ ने बताया, कैसे हुई गिरफ्तारी


    पिस्तौल के साथ डॉक्‍टर की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को हथुआ के एसडीपीओ नरेश कुमार ने मीरगंज नगर थाना में मीडिया को पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मीरगंज के इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष शशि रंजन शराब के धंधेबाजों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी करने निकले थे। दो तीन जगह छापेमारी करने के बाद पुलिस टीम सबेया हवाई अड्डा के पास पहुंची थी कि तभी पुलिस को देखकर एक बाइक सवार भागने लगा। पुलिस टीम ने बाइक सवार को पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास दो पिस्टल तथा पांच जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के जगतौली गांव निवासी होमियोपैथिक डॉक्‍टर कृष्णा ठाकुर उर्फ बुचर ठाकुर के रूप में की गई।

    ये भी पढ़े-बिहार सरकार की टांय टांय फ़ीस है शराबबंदी कानून ,धड़ल्ले से हों रहा है महुआ शराब का निर्माण

    एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित कृष्णा ठाकुर पहले विजयीपुर में क्लीनिक चलाता था। इसके बाद वह फुलवरिया के बथुआ बाजार में क्लीनिक चलाने लगा। फिर, हथुआ प्रखंड प्रखंड के बड़कागांव में क्लीनिक खोल लिया। वह क्लीनिक की आड़ में मुंगेर से हथियार मंगाकर बेचता था। पूछताछ के दौरान उसने किन लोगों को हथियार बेचे हैं, उनकी जानकारी दी है। आरोपित से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अब हथियार खरीदने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। 






    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad