• Breaking News

    Kharmas 2020-21: आज से लगेगा खरमास, जानें खरमास में क्या करना चाहिए और क्या नहीं

     





    We News 24 Hindi » पटना/दिल्ली  

    ब्यूरो रिपोर्ट 

    नई दिल्ली:15 दिसंबर यानी आज  मंगलवार से खरमास  लग रहे हैं. ये 14 जनवरी 2021 को समाप्त होंगे. सूर्य देव के धनु राशि में प्रवेश करने पर खरमास लगता है. इस अवधि के दौरान सभी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि खरमास 2020 के माह में किस तरह के काम करने चाहिए और किस तरह के नहीं.


    सूर्योदय से पहले उठकर करें स्नान


    खरमास के माह में सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें. फिर भगवान का स्मरण करें और सूर्योदय होने पर सूर्यदेव को जल अर्पित करें.


    ये भी पढ़े-बिहार बनता जा रहा है जंगलराज ,दिनदहाड़े अपराधियों ने बालू गिट्टी व्यवसायी भुन दिया गोलियों से



    सूर्य देव की करें पूजा

    खरमास में सुबह सूर्य देव को जल चढ़ाएं और उनकी पूजा-अर्चना करें. इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है.




    भगवान विष्णु और कृष्ण की करें पूजा


    खरमास के माह में भगवान विष्णु और भगवान श्री कृष्ण की उपासना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इसलिए इनका स्मरण जरूर करें.


      


    पवित्र नदी में करें स्नान

    खरमास के माह में पवित्र नदी में स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है. पवित्र नदी में स्नान करने से पापों और रोगों से मुक्ति मिलती है.


      


    धार्मिक यात्रा पर जाएं


    खरमास में धार्मिक यात्रा करने का विशेष महत्व है. इसलिए इस माह में धार्मिक यात्रा पर जरूर जाएं.



    दान और सेवा करें
    खरमास में गरीबों को दान देना चाहिए और साधु-संतों की सेवा करनी चाहिए. ऐसा करने से सौभाग्य आता है.
      
    मांगलिक कार्य न करें
    खरमास  में विवाह, जनेऊ, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. खरमास खत्म होने के बाद आप शुभ मुहूर्त देखकर मांगलिक कार्य कर सकते हैं.

    मांस-मदिरा का सेवन न करें
    खरमास के महीने में मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. इनका सेवन करने से जिंदगी में परेशानियां आने लगती हैं.

    उड़द दाल न खाएं
    खरमास के माह में उड़द की दाल का सेवन नहीं करना चाहिए. इस महीने में आप उड़द की दाल के अलावा बाकी सभी दालों का सेवन कर सकते हैं.
      


    चावल का मांड न पीएं
    खरमास में चावल का मांड पीने की मनाही होती है. इसलिए इस महीने में इसका सेवन न करें तो बेहतर रहेगा.
      
    प्याज-लहसुन का न करें सेवन
    खरमास के माह में प्याज-लहसुन खाना अशुभ माना जाता है. इसलिए खरमास में प्याज-लहसुन न खाएं.
     
      
    तिल के तेल का न करें उपयोग

    खरमास में तिल के तेल  का उपयोग नहीं करना चाहिए. इसे शुभ नहीं माना जाता है.





    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad