• Breaking News

    दिल्ली में पहले चरण में 51 लाख कोविड वैक्सीन इन लोगो को दिया जयेगा ,केजरीवाल ने बताया पूरा प्लान

     

    We News 24 Hindi »नई दिल्ली  

    काजल कुमारी  की रिपोर्ट 



    नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में  51 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन के लिए चिन्हित किया गया है। उनके लिए कुल 1.02 लाख करोड़ डोज की जरूरत पड़ेगी। प्रत्येक व्यक्ति को दो डोज दी जाएंगी।


    ये भी पढ़े-चीन की धोखाधड़ी के बाद अब भारत कोई गलती की गुंजाईश नहीं छोड़ रहा है, सीमा पर बनाए 22 नए चौकी


    केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पहले चरण में 3 लाख स्वास्थ्यकर्मी, 6 लाख से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स जिसमें पुलिस, सिविल डिफेंस, एमसीडी कर्मी व अन्य। इनके अलावा 50 साल से अधिक उम्र वाले और 50 साल से कम उम्र के वो लोग जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है, ऐसे करीब 42 लाख लोग हैं जिन्हें वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि बीमार लोगों को चिन्हित करने का काम लगभग अंतिम चरण में है।


    ये भी पढ़े-पड़ोस के मोहल्ले में भोज खाने गये 13 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या कर लाश नहर फेका ,गाँव में मातम पसरा


    केजरीवाल ने बताया कि अभी हमारे पास 74 लाख डोज को रखने की व्यवस्था है। बाकी डोज के लिए जल्द ही नए कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे। कोविड-19 केंद्र चिन्हित करने का काम भी अंतिम चरण में है। हर केंद्र पर पांच लोगों की टीम चाहिए यह काम भी पूरा हो चुका है।

    ये भी पढ़े-सामाजिक संस्था ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण


    केजरीवाल ने बताया कि डॉक्टर्स के प्रशिक्षण का काम पूरा हो चुका है। अब हमें सिर्फ कोविड वैक्सीन के भारत में अप्रूव्ड होने का इंतजार है, जिसका हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी:कोविड 19 के टीकाकरण की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग


    केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी को कोविड-19 वैक्सीन के बाद किसी तरह का साइड इफेक्ट होता है तो उसके इलाज की भी समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। सभी को कोविड वैक्सीन के लिए पंजीकृत किया जाएगा। उसके बाद ही उन्हें कोविड वैक्सीन दिया जाएगा। किसे कब और कहां वैक्सीन दी जाएगी इसकी सूचना एसएमएस के जरिये दिया जाएगा।



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad