• Breaking News

    मुजफ्फरपुर छात्रा को जिन्दा जलाने के मामले में जमानत पर रिहा आरोपी की मौत की खबर ,कोर्ट ने थानाध्यक्ष से की रिपोर्ट तलब



    We News 24 Hindi » मुजफ्फरपुर/बिहार

    सुजीत कुमार भारती की  रिपोर्ट


    मुजफ्फरपुर:अहियापुर थाना क्षेत्र में पिछले साल सनातक की छात्रा को उसके ही  घर में  जलाने के मामले में सीजेएम कोर्ट में मंगलवार को एक अर्जी दाखिल की गई है। यह अर्जी इस मामले की सूचक व छात्रा की मां ने दाखिल की है। इसमें इस मामले में जमानत पर रिहा आरोपित मुकेश राय को पेश कोर्ट में पेश कराने की प्रार्थना की गई है। इस अर्जी में उन्होंने कहा है कि समाचार माध्यमों से 24 अप्रैल को उसकी मौत की जानकारी मिली थी।  सीजेएम ने इस संबंध में अहियापुर थानाध्यक्ष से रिपोर्ट तलब की है।


    ये भी पढ़े-क्या भारत में भी आ गया ब्रिटेन वाला कोरोना का नया वर्जन ,पूरी दुनिया में मचा हडकंप ,भारत सरकार ने दिया ये जबाब


    छात्रा की मां के अधिवक्ता सुशील कुमार स‍िंह ने बताया कि आरोपित मुकेश राय जमानत पर रिहा है। इस कांड का मुख्य आरोपित राजा राय न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। पुलिस दोनों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। राजा राय की जेल से कोर्ट में पेशी नहीं हो रही है। उसके अधिवक्ता भी कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं। 


    ये भी पढ़े-सरकार ने दिया बिजली उपभोक्ताओं को अधिकार,कोई भी ग्राहक बिजली बिना नहीं होगा, सेवा नहीं देने पर देना होगा जुर्माना


    जमानत पर रहने के बाद भी मुकेश राय तारीखों पर कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहा है। उसकी ओर से कोर्ट में कोई पैरवी नहीं की जा रही है। इससे दोनों आरोपितों को पुलिस पेपर रिसीव नहीं कराया जा रहा है। जिससे कमिटमेंट व दौरा सुपुर्दगी की कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। मुकेश की मौत की अपुष्ट सूचना को लेकर छात्रा की मां ने तब अहियापुर थाना में भी एक अर्जी दी थी।


    ये भी पढ़े-कायस्थ संगठनों के साझा मंच की पहली वर्चुअल मीटिंग में देश विदेशो के लोगो ने लिया हिस्सा



    यह है मामला : पिछले साल सात दिसंबर को अहियापुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा को उसके घर में ङ्क्षजदा जला दिया गया था। गंभीर स्थिति में उसे पहले निजी व बाद में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के क्रम में 16 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। इस मामले में राजा राय व उसके साथी मुकेश राय को आरोपित बनाया गया था। राजा राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जबकि मुकेश राय ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। बाद में मुकेश को एडीजे-नवम के कोर्ट से जमानत मिल गई।  


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad