• Breaking News

    RJD सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत में कोई सुधार नहीं,किडनी बीमारी पहुची चौथे स्टेज में

     





    We News 24 Hindi » रांची  

    दिनेश महतो की रिपोर्ट 


    रांची: रिम्स में भर्ती आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. उनकी किडनी की बीमारी चौथे स्टेज में पहुंच गई है. सोमवार को रिम्स अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि लालू यादव की किडनी सिर्फ 25 प्रतिशत काम कर रही है. 

    लालू को देख रहे सीनियर डॉक्टर डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि उनकी सेहत काफी नाजुक है और जल्द ही उनका डायलिसिस किया जाएगा. डॉ. उमेश ने बताया कि लालू यादव के पूरी तरह सही होने की तारीख को अभी साफ तौर पर बताना मुश्किल है. 


    ये भी पढ़े-बिहार में कानून-व्‍यवस्‍था पर विपक्ष का हमला , चिराग पासवान की मांग राष्ट्रपति शासन तो कांग्रेस चाहती है फुलटाइम गृहमंत्री




    डॉ. उमेश से लालू यादव को कहीं और शिफ्ट करने के लिए पूछा गया तो उन्होनें बताया कि आरजेडी सुप्रीमो के स्वास्थ्य के बार में प्रसाशन के उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है. उनके आदेशों के बाद ही तय किया जाएगा कि उन्हें कहीं और शिफ्ट करना है या नहीं.



    आपको बता दें कि चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव 23 दिसंबर, 2017 से जेल में है. लालू यादव के जेल में पहुंचने के दो महीने बाद ही उनकी तबियत बिगड़ गई थी जिसके चलते उन्हें एम्स भी भर्ती कराया गया था. रिम्स प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरजेडी चीफ को सजा के दौरान बड़े बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए 10 मई को तीन दिन के लिए छुट्टी भी दी गई थी.




     जून 2018 में उच्च स्तरीय इलाज के लिए उन्हें झाखंड हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हें मुंबई भेजा गया था. फिर वह अगस्त, 2018 को वापस आ गए थे. तब से उनका रिम्स में इलाज चल रहा है. फिर महामारी को देखते हुए इस वर्ष उन्हें रिम्स निदेशक बंगले में शिफ्ट करा दिया गया था







    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad