• Breaking News

    पाकिस्तान को फिर सता रहा है सर्जिकल स्ट्राइक का खौफ ,पाकिस्तान देख चूका है भारतीय सेना का पराक्रम

     


    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 

    अंजली कुमारी  की रिपोर्ट 


    नई दिल्ली :ANI पाकिस्तान को भारतीय सेना के पराक्रम का खौफ इस कदर छाया हुआ है कि उसे हर वक्त सर्जिकल स्ट्राइक का डर सताता है। शुक्रवार को आबु धाबी में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि खुफिया स्रोतों से मुझे पा चला है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग कर रहा है। यह एक गंभीर बात है।


    पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने आगे कहा कि मुझे इस बात की भी जानकारी है कि भारत ने इसके लिए अपने महत्वपूर्ण सहयोगियों से इसके लिए अनुमोदन लेने की कोशिश की है, जिन्हें वे अपना साझेदार मानते हैं। भारत में बढ़ते गंभीर आंतरिक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इस तरह की योजना बनाई जा रही है।


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी कोचिंग संचालक और व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वाले अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ राजा गिरफ्तार


    कुरैशी 17 और 18 दिसंबर को यूएई की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। गुरुवार को कुरैशी ने संयुक्त अरब अमीरात के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रवासी पाकिस्तानियों से मुलाकात की। कुरैशी ने कहा कि भारत पाकिस्तान पर ध्यान केंद्रित कर अपने विभाजित राष्ट्र का एकीकरण करना चाहता है।


    पाक मीडिया में कई दिनों से चल रही थी चर्चा


    गौरतलब है कि पाकिस्‍तानी मीडिया में इस बात की चर्चा कई दिन से चल रही थी कि भारत फिर से सर्जिकल स्‍ट्राइक कर सकता है। डॉन ने सूत्रों के हवाले से लिखा था कि भारतीय सेना नियंत्रण रेखा पार करके कार्रवाई की योजना बना रही है। हालांकि सेना ने तब इन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज किया था और कहा था कि ऐसी कोई योजना नहीं है।


    ये भी पढ़े-चीन ने फिर बढाई भारत की टेंशन,काराकोरम पास तक पहुंचने के लिए बनाई नई सड़क



    भारत ने पाकिस्तान में किया था सर्जिकल स्ट्राइक

    गौरतलब है कि 2016 में भारत ने उड़ी आतंकवादी हमले के बाद पीओके में जाकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था। इस सर्जिकल स्ट्राइक में कई आतंकी मारे गए थे और लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया गया था। इसी तरह पुलवामा हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी 2019 को एयरस्ट्राइक के जरिए बालाकोट में आतंकी ठिकाने पर हमला किया था। दोनों ही मौकों पर पाकिस्तान की सेना को भनक तक नहीं लगी।






    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B



    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad