• Breaking News

    पाकिस्तान : बलूचिस्तान दो आतंकी हमले में सात पाकिस्तानी सैनिककी मौत,इमरान ने भारत के सर फोड़ा ठीकरा





    We News 24 Hindi »पाकिस्तान/बलूचिस्तान
    एंजेंसी रिपोर्ट।


    कराची: पीटीआइ/रॉयटर। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में  हो गई है। पाकिस्तानी सेना ने रविवार यह जानकारी दी। सेना ने बताया कि विद्रोहियों ने शनिवार देर रात प्रांत के हरनई क्षेत्र में फ्रंटियर कोर की एक चौकी पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस गोलीबारी में सात पाकिस्‍तानी सैनिकों की  मौत हो गई। इलाके की घेराबंदी करके बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया।  



    पाकिस्‍तानी सेना ने कहा कि देश विरोधी ताकतों के समर्थन से दुश्मन ताकतों ने उक्‍त हमला किया है। ऐसे हमलों के जरिए बलूचिस्तान में कायम शांति और समृद्धि को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान  ने कहा है कि हमले में सैनिकों की मौत से वह दुखी हैं। सैनिकों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, आतंकियों की हिमायत करने वाले इमरान ने इस हमले का ठीकरा भारत पर फोड़ा है। 


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी कमला गार्डन में कबड्डी एवं वॉलीबॉल मैच का किया गया आयोजन

    इसके अलावा बलूचिस्तान प्रांत में एक और हमला एक फुटबॉल क्लब के पास हुआ। इस बम धमाके में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है जबकि सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि विस्फोट पंजगुर क्षेत्र में शनिवार शाम को हुआ था। घायलों को स्थानीय इलाके के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। अभी पांच दिन पहले ही बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने 10 विद्रोहियों को मार गिराया था। मालूम हो कि बलूच राष्ट्रवादी संगठन से जुड़े चरमपंथी अक्‍सर सुरक्षा बलों पर हमले करते रहे हैं। 


    ये भी पढ़े-समस्तीपुर के दलसिंहसराय में तेज रफ्तार बाइक ने ली साइकिल सवार वृद्ध की जान ,लोगो ने किया सडक जाम


    अभी कुछ महीने पहले ही बलूच विद्रोहियों ने पंजगुर जिले में सेना के एक काफिले को निशाना बनाते हुए हमला किया था जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई थी जबकि एक कर्नल समेत आठ अन्य घायल हो गए थे। बलूचिस्तान में सेना के काफिले पर मई के बाद यह तीसरा भयानक हमला था। दरअसल, बलूचिस्तान के नागरिक चीन पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर का विरोध करते रहे हैं। पाकिस्‍तानी सेना सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को निशाना बनाती रही है।   



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad