• Breaking News

    खुलासा,पटना के ईंट व्यवसायी की हत्या सुपारी किलर्स से व्यवसायी के ही सगे साढू ने करवाई



    We News 24 Hindi » मुजफ्फरपुर/बिहार

    रवि कुमार की रिपोर्ट


    मुजफ्फरपुर :पटना के ईंट व्यवसायी योगेंद्र कुमार की हत्या उनके सगे छोटे साढू सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के चतुरसी गांव निवासी कृष्णमुरारी ने सुपारी किलर्स से कराई थी। हत्या का कारण जमीन की खरीद-बिक्री का विवाद बताया जा रहा है। इस मामले में शूटर शिवहर जिला के तरियानी गांव निवासी रतन कुमार, सीतामढ़ी जिला के भोरहां गांव निवासी शांतनु कुमार स‍िंह , सिवाईपट्टी गांव के मिथुन कुमार व चतुरसी गांव के मि‍ंटू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मि‍ंटू हत्या आरोपित कृष्ण मुरारी का भाई है। इसके पास से एक पिस्टल, दो कट्टे व तीन कारतूस बरामद हुए हैं।




    हत्याकांड में प्रयुक्त दोनों बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है। डीएसपी पूर्वी के नेतृत्व में पानापुर ओपी, मीनापुर व सिवाईपर्टी थानाध्यक्ष की टीम ने इस घटना का उदभेदन किया है। कृष्ण मुरारी सहित अन्य आरोपित फरार हैं। यह जानकारी सिटी एसपी राजेश कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में संवाददाताओं को दी। मौके पर डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय भी मौजूद थे। सिटी एसपी ने बताया कि पटना में योगेंद्र की लगभग दो कठ्ठा जमीन है। उसे उसका छोटा साढू खरीदना चाह रहा था। इसके लिए उसने रुपया भी दे दिया था।


    ये भी पढ़े-क्या भारत में भी आ गया ब्रिटेन वाला कोरोना का नया वर्जन ,पूरी दुनिया में मचा हडकंप ,भारत सरकार ने दिया ये जबाब

     

    योगेंद्र जमीन रजिस्ट्री नहीं कर रहा था। इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। शिवहर में इस हत्याकांड की पहले पूरी साजिश रची गई। हत्याकांड से पहले योगेंद्र को फोन कर उससे 50 लाख रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी नहीं देने पर शिवहर के नारायण सिंह जैसा हस्र करने की धमकी दी गई थी। 


    ये भी पढ़े-सरकार ने दिया बिजली उपभोक्ताओं को अधिकार,कोई भी ग्राहक बिजली बिना नहीं होगा, सेवा नहीं देने पर देना होगा जुर्माना


    गोली मारने वाले शांतनु की पहचान घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसी कैमरे की फुटेज में पकड़ में आई उसकी जैकेट से हुई। पुलिस ने उसके घर से जैकेट बरामद कर लिया है।बता दें कि बीते 13 दिसंबर को मीनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पानापुर ओपी क्षेत्र के रघई पुल के निकट पटना के ईंट व्यवसायी योगेंद्र कुमार की हत्या की गई थी। वे अपने पैतृक गांव पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर थाना के नकरदेवा गांव से अपनी भतीजी की शादी में भाग लेने के बाद स्कार्पियो से पटना लौट रहे थे।  


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad