• Breaking News

    सामाजिक संस्था ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण




    We News 24 Hindi »पटना/बिहार

    ब्यूरो रिपोर्ट 


    पटना:24 दिसंबर :  बिहार में कई दिनों से तापमान में लगातार आ रही गिरावट के कारण ठंड पड़ने से गरीबों को काफी परेशानी हो रही है। इसको लेकर सामाजिक संस्था शिवी फांउडेशन द्वारा राजधानी पटना के पटना साहिब, सैदपुर और कुमहरार इलाकों के स्लम एरिया के जरूरतमंद, बुर्जुग और गरीबों के बीच कंबल वितरण किया। 


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी:कोविड 19 के टीकाकरण की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग


    श्रीमती मधु मंजरी लगातार जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करती आ रही हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने बताया कि गरीब तबके के लोगों को मदद करने में उन्हें बेहद खुशी मिलती है। छपरा के इंजीनियर विजय राज ने भी सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि हर सामर्थ्‍यवान लेगों को इस दिशा में आगे आने की जरूरत है। यदि अन्‍य लोग मानवता की सेवा के लिए आगे आए तो गरीबों का दुख कम होगा। 


    ये भी पढ़े-CPEC Project :पाकिस्तान ग्वादर पोर्ट पर चीन की साजिश का खुलासा, चीन करेगा फाइटर जेट्स तैनात



    श्रीमती मधु मंजरी ने कहा कि असहाय परिवार जो ठंड में गर्म कपड़े के लिए परेशान हैं उनको चिह्नित कर मदद करने की आवश्यकता है। शिवी फाउंडेशन ऐसे लोगों की पहचान करा रहा है। जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार कराई जा रही है। गरीब, असहाय लोगों को कंबल घर पर पहुंचाया जाएगा। 




    उन्होंने कहा कि हाल के दो-चार दिनों से बढ़े ठंड को देखते हुए शिवी फाउंडेशन कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था भी कर रही है। इस बीच कंबल प्राप्त करने के बाद कई दिनों से ठंड के प्रकोप से सिकुड़ रहे सैकड़ों बेसहारा लोग राहत की सांस ली है। इस अवसर पर श्रीमती मधु मंजरी के अलावा आशीष, अभिषेक समेत कई लोग उपस्थित थे।



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad