• Breaking News

    प्रशांत किशोर का दावा, बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा को नहीं मिलेगी दस सीटें




    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 

    अमीत मेहलावत की  रिपोर्ट 


    नई दिल्‍ली: पश्चिम बंगाल  ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ये दावा किया है कि BJP बंगाल विधानसभा चुनाव में दहाई अंक भी पार नहीं कर पाएगी। बता दें कि अमित शाह ने पिछले दिनों विधानसभा चुनावों में राज्य के 294 में से 200 सीटें जीतने का दावा कर बंगाल की राजनीति में खलबली मचा दी थी। 



    ये भी पढ़े-शीतकालीन संक्रांति2020:आज है साल का सबसे छोटा दिन और लम्बी रात ,जाने क्या है इसकी विशेषता


    2016 के पिछले विधानसभा चुनाव में तृणमूल ने 212 सीटों पर जीत दर्ज की थी। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अभी से शुरू हो गया है। भाजपा ममता बनर्जी के गढ़ में सेंध लगाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। अमित शाह आज ही पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे से दिल्‍ली लौटे हैं। भाजपा को दावा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में ममता दीदी को जनता नकार देगी।


    प्रशांत किशोर के मुताबिक, अमित शाह के बंगाल दौरे से भाजपा को कोई खास फायदा होने नहीं जा रहा है। भाजपा नेता का यह दौरा मीडिया की बनाई हुई छवि है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नतीजों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी।



    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी: मंत्री ने कहा हर-हाल में 10 जनवरी तक पुरे हो नल जल योजना के आधे अधूरे काम ,नहीं तो होगी कार्यवाई



    उन्‍होंने ट्वीट किया, 'मीडिया के समर्थित पक्ष द्वारा बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया। असल में भाजपा को दहाई का आंकड़ा पार करने में भी मुश्किल होगी। कृपया इस ट्वीट को सेव कर लीजिए और अगर भाजपा अच्छा करती है, तो मैं यह जगह छोड़ दूंगा।'


    ये भी पढ़े-नेपाल की संसद के भंग होने से बना अस्थिरता का माहोल ,विपक्षियों ने ओली के खिलाफ छेड़ा संग्राम


    अमीत शाह का ममता पर करारा प्रहार


    अमित शाह ने रविवार को ममता सरकार पर करारा वार करते हुए कहा कि जो बंगाल देश का सबसे अमीर और अग्रणी राज्य होता था वह आज हर क्षेत्र में पीछे चला गया है। ममता के राज में बंगाल राजनीतिक हिंसा और भ्रष्टाचार में नंबर वन हो गया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में परिवर्तन निश्चित है और भाजपा की सरकार बनने पर बंगाल का ही धरती पुत्र यहां का अगला मुख्यमंत्री बनेगा। बीरभूम के बोलपुर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बंगाल के लोग अब राजनीतिक हिंसा, भ्रष्टाचार, बांग्लादेशी घुसपैठियों, रंगदारी से मुक्ति चाहते हैं। जनता ने परिवर्तन का मन भी बना लिया है। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad