• Breaking News

    पढ़ें सीतामढ़ी जिले की पुलिस के कारनामे , कितने बड़े शराब कारोबारी को जेल भेजा




    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार

    पवन साह की रिपोर्ट 


    सीतामढ़ी:बिहार शराब बंदी का हस्र है ये सभी लोग जानते है,  शराबबंदी कानून सिर्फ नितीश कुमार वाह वाही के आलावा कुछ नहीं है कुछ इक्के दुक्के छोटे शराब कारोबारी कुछ लीटर शराब के साथ पकड लिया जाता है बाकि बड़े मगरमच्छ आसानी से अपना कारोबार चला रहे है .

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी के बड़े शराब कारोबारी की बेगूसराय में शराब से भरा ट्रक पकड़ाया, कारोबारी को पकड़ने पटना से आई टीम


    सही मायने में तो पहले से भी अधिक शराब बिहार में बेचा जा रहा है.पहले तो ग्राहक को शराब खरीदने के दुकान तक जाना पड़ता था अब तो घर-घर शराब पहुचाया जा रहा है .और इतना बड़ा कारोबार पुरे बिहार में  किसके शह पर चल रहा है. ये आप लोगो को बताने की जरुरत नहीं पड़ेगी .


    अभी देखे सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना पुलिस  ने कितने बड़े कारोबारी को गुप्त सुचना के आधार पर दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया।  गिरफ्तार व्यक्ति का नाम गोपाल बैठा है ।जिससे पुलिस ने पूछताछ के बाद गुरुवार को  प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


    ये भी पढ़े-केंद्र साकार ने एक जनवरी से सभी वाहनों के लिए फास्टैग को किया अनिवार्य


    दूसरी और रिगा थाना के भवदेपुर में रिगा थाना के थानेदार सुभाष मुखिया ने शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को को गिरफ्तार कर लिया इसको भी धंधेबाज बता दिया जिसका नाम भवदेपुर गांव वार्ड नंबर 14 निवासी कैलाश दास के पुत्र बिट्टू दास है इसे भी जेल भेज दिया .अब आप ही सोचे सीतामढ़ी जिले के पुलिस ने कितना बड़ा कारनामा किया बड़े मगरमच्छ आसानी से शराब बेच रहे है और इस शराबबंदी कानून में बेचारे गरीब गुरबा पिस रहा है .आप ही सोचे की ये कानून कितना सही और कितना गलत ?



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad