• Breaking News

    शिवहर सात निश्चय योजना में पूरे बिहार में दूसरे स्थान पर,एक साल पहले तक 29 वे स्थान पर



    We News 24 Hindi »शिवहर/बिहार
    रौशन कुमार की  रिपोर्ट 


    शिवहर: जिला एकबार फिर अच्छे  प्रदर्शन की वजह से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शिवहर जिले ने पुरे बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। डीएम अवनीश कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में सात निश्चय योजना के तहत जारी कार्यों को लेकर शिवहर को दूसरा स्थान मिला है। एक साल पूर्व सात निश्चय योजना में शिवहर जिले का बिहार में 29 वां स्थान था। 


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी, 1 जनवरी से प्राथमिकता के आधार पर धान खरीदे जाएंगे, 48 घंटे में होगा भुगतान


    लेकिन, डीएम अवनीश कुमार सिंह के बेहतर प्रयासों की बदौलत शिवहर जिले ने बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त कर नजीर पेश किया है। राज्य सरकार द्वारा जारी रैंकिग में इस योजना के तहत शिवहर को दूसरा स्थान मिला है। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत कुछ इंडिकेटर्स पर हम पीछे रह गए। बताया कि शीघ्र ही सभी इंडिकेटर्स पर बेहतर काम करेंगे और अगली बार शिवहर को सूबे में अव्वल स्थान दिलाएंगे। 


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी नगर के पूर्व सभापति सुवंश राय विशाल पटेल हत्या कांड में गिरफ्तार


    डीएम ने कहा कि सात निश्चय योजना सीएम की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत लगातार बेहतर कार्य किया जा रहा है। यही वजह हैं कि शिवहर जैसे छोटे जिले ने बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बताते चलें कि पिछले सप्ताह जल जीवन हरियाली योजना के तहत भी शिवहर को सूबे में दूसरा स्थान मिला था। जबकि, इसके पूर्व मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के बेहतर कार्यान्वयन के चलते शिवहर जिले ने सूबे में पांचवा स्थान प्राप्त किया था। 


    ये भी पढ़े-सिवान पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाइक लूटने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया


    मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना में बेहतर काम के लिए शिवहर को सूबे में तीसरा स्थान मिला था। जबकि, नल जल की मॉनीटरिग के लिए नल में आइओटी डिवाइस लगाने के मामले में शिवहर को सूबे में पहला स्थान मिला था। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad