• Breaking News

    सीतामढ़ी जिला अधिकारी की हिदायत, 14 जनवरी से पहले, सामुदायिक शौचालय लाभार्थियों को हस्तांतरित किया जाय



    We News 24 Hindi » सीतामढ़ी/बिहार
    पवन साह की रिपोर्ट


    सीतामढ़ी। जिला पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से मंगलवार को अफसरों से लेकर कर्मचारियों तक को साफ-साफ-शब्दों में   हिदायत दी है की योजनाओं के लाभुकों को उनका वाजिब हक दिलाने में तनिक भी ढिलाई  बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 


    ये भी पढ़े-स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा ,कोरोना की वैक्सीन नए स्ट्रेन पर भी प्रभावी,डरने की जरूरत नहीं


    स्वच्छ भारत मिशन/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सामुदायिक शौचालय का कार्य पूर्ण कराकर 14 जनवरी से पहले कम्युनिटी को  करने का उन्हें निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के सिलसिले में उन्होंने निर्देश दिया कि प्रतीक्षा सूची से अयोग्य लाभुकों को हटाकर योग्य लाभुकों को उसका लाभ दिलाया जाए। भुगतान में देरी करने वाले आवास सहायकों पर जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी।


     योग्य एवं पात्र लाभुकों को ससमय लाभ नहीं मिलने पर संबंधित आवास सहायक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उनको हटाने का निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी के कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य चल रही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250316 पर शिकायत की जा सकती है। प्राप्त शिकायतों के आलोक में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। 


    ये भी पढ़े-CM ममता का बीजेपी पर हमला ,ममता ने कहा महापुरुषों का सम्मान नहीं करने वाले ‘सोनार बांग्ला’ की बात करते हैं


    सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं सभी आवास सहायकों के साथ प्रखंडों में चल रही विभिन्न योजनाओं, आगामी पंचायत चुनाव आदि विषयों पर डीएम समीक्षा कर रही थीं। पंचायत चुनाव आम निर्वाचन-2021 की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में मतदाता सूची के विखंडीकरण को ऑनलाइन अपडेशन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। 


    ये भी पढ़े-हरियाणा के गुरुग्राम में 5 लाख के रिश्वत के साथ हवलदार गिरफ्तार


    प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से प्रखंडों में चल रही नल जल योजना की समीक्षा के बाद उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त तरनजोत सिंह, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, डायरेक्टर डीआरडीए मुमुक्षु कुमार चौधरी,जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार उपस्थित रहे। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad