• Breaking News

    अछि खबर ,आज से चलेगी दरभंगा रक्सौल के बिच सवारी गाड़ी,जाने क्या है टाइम टेबल



    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार

    ब्यूरो  रिपोर्ट 



    सीतामढ़ी: तक़रीबन 10 महीने से  लॉकडाउन के वजह से  वीरान पड़े सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर रौनक दिखेगा । रेल्वे  ने रक्सौल से दरभंगा  के बीच एक जोड़ी पेसेंजर गाड़ी चलाने को हरी झंडी दिया है। इस संधर्भ में  समस्तीपुर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 26 दिसंबर से रक्सौल- भाया सीतामढ़ी -दरभंगा के बीच मात्र एक जोड़ी सवारी ट्रेन 05218/017 कि परिचालन शुरू होगा।


    ये भी पढ़े-शौर्य दिवस के रूप में मनेगा रामफल मंडल का शहादत दिवस

     

    05218 नंबर की सवारी ट्रेन रक्सौल रेलवे स्टेशन से सुबह के 10:20 में चलेगी। वाया बैरगनिया, सीतामढी, जनकपुर रोड होते हुए दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी। जो शाम के 15:30 में दरभंगा पहुंचेगी। यही ट्रेन 05217 बनकर दरभंगा से शाम को 18:35 में रक्सौल के लिए वाया सीतामढ़ी, बैरगनिया होते हुए प्रस्थान करेगी। जो रात में 23:25 बजे रक्सौल पहुंचेगी। 


    ये भी पढ़े-राजधानी पटना में बेतिया फिल्म फेस्टिवल संपन्न


    इन गाड़ियों में यात्रा के लिए अनारक्षित यात्रा टिकट स्टेशन स्थित अनारक्षित टिकट खिड़की अथवा यूटीएस ऑन मोबाइल एप से लिया जा सकता है। यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
     



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad