• Breaking News

    सीतामढ़ी:कोविड 19 के टीकाकरण की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग




    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार

    असफाक खान  की रिपोर्ट


     

    सीतामढ़ी: कोविड 19 को लेकर मीडिया ने जागरूकता बरांति पर जो जानकारी दी वह अभूतपूर्व है। हमने कोबिट के लिए स्वास्थ्य संरचना तैयार करने में काफी मेहनत की है। अब बारी है कोबिट टीकाकरण की जिसे जनवरी में दिया जा सकता है। उक्त बातें जिला मुख्यालय स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च की ओर से आयोजित मीडिया वर्कशॉप में सिविल सर्जन राकेश चन्द्र सहाय ने  कहीं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन नेशन के लिए जिला पूरी तरह से तैयार है टीका देने के लिए एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों का चयन किया जा रहा है।




    ये भी पढ़े-CPEC Project :पाकिस्तान ग्वादर पोर्ट पर चीन की साजिश का खुलासा, चीन करेगा फाइटर जेट्स तैनात


    तीन चरणों मे होगा टीका कारण।


    मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके झा ने कहा कि कोविड का वैक्सीन तीन चरणों में होगा पहले चरण में सरकारी  तथा निजी   1,18,000 कर्मियों को टीका दिया जाएगा।  दूसरे चरण में केंद्र तथा राज्य के कर्मियों को तथा तीसरे चरण में 50 तथा उससे भी कम उम्र के लोगों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोबिट वैक्सीनेशन के लिए उचित तापमान कर्म की जरूरत पड़ती है जिसके लिए जिला कोल्ड चैन किस सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है जिले में टीकाकरण के कुल भंडारण का 20% कोविड के लिए आरक्षित रखा गया है जरूरत पड़ने पर पशुपालन विभाग के 10000 लीटर के दो भंडारण मशीन की मदद ली जाएगी। 




    वहीं मौके में कोरोना नौडल अधिकारी ने  टीकाकरण अभियान पर चर्चा करते हुए कहा कि अभी ज़िले में 60 कोरो ना मरीज है। जिनका इलाज किया जा रहा है। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad