• Breaking News

    नये साल के पार्टी को लेकर सीतामढ़ी पुलिस ने कसा शराब कारोबारी पर शिंकजा



    We News 24 Hindi » सीतामढ़ी/बिहार
    पवन साह की रिपोर्ट


    सीतामढ़ी: नये साल के पार्टी सेलिब्रेशन में शराब की खपत ज्यादा हो जाती है कई  लोग जाम से जाम टकरा कर नये साल का स्वागत करते है पर बिहार में शराबबंदी कानून ने इस सेलिब्रेशन ग्रहण लगा रखा है बिहार के ज्यादातर लोगो का मानना है की ये जबरदस्ती का कानून थोपा गया है . और कम उम्र के बच्चे इस कारोबार में सलिप्त है ये कानून बिहार का विकास तो नहीं विनाश जरुर कर रही है .


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी जिला अधिकारी की हिदायत, 14 जनवरी से पहले, सामुदायिक शौचालय लाभार्थियों को हस्तांतरित किया जाय


    नये साल पर लोग शराब का सेवन न करे इसको लेकर सीतामढ़ी  पुलिस ने  शराब कारोबारी पर लगाम लगाने के लिए ताबड़तोड़  छापेमारी अभियान चला रखा है । इसके मद्देनजर एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर जिले भर में छापेमारी चल रही है। नगर थाना, पुनौरा थाना व मेहसौल ओपी क्षेत्र में पुलिस की अलग-अलग टीम ने इन इलाकों में छापेमारी की। 


    ये भी पढ़े-स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा ,कोरोना की वैक्सीन नए स्ट्रेन पर भी प्रभावी,डरने की जरूरत नहीं

    शराबियों की धर-पकड़ के लिए मांस की दुकान व ताड़ी भट्टी में छापेमारी की गई। पुलिस ने पियक्कड़ों पर डंडे चटकाए। मगर कोई पकड़ में नहीं आ सका। करीब पांच हजार लीटर से अधिक ताड़ी विनष्ट की गई। छापेमारी अभियान शहर के मिरचाईपट्टी, जानकी स्थान, शंकर सिनेमा रोड, गोशाला चौक सहित दर्जनों जगहों पर चलाया गया। 

    ये भी पढ़े-CM ममता का बीजेपी पर हमला ,ममता ने कहा महापुरुषों का सम्मान नहीं करने वाले ‘सोनार बांग्ला’ की बात करते हैं


    बेलसंड में बाइक छोड़ भागा धंधेबाज, छह लीटर विदेशी शराब बरामद बेलसंड, संस : संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने छह लीटर विदेशी शराब बरामद की। धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भाग गया। गश्ती के दौरान कोठी चौक चूड़ा मिल के निकट पुलिस की गाड़ी देखकर एक अपाचे मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल पटककर भाग गया। 


    बाइक की डिक्की से 375 एमएल की 9 बोतल एवं 180 एमएल की 10 बोतल मैकडोवेल ब्रांड की हरियाणा निर्मित शराब बरामद की गई। फरार धंधेबाज की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad