• Breaking News

    सिवान पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाइक लूटने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया



    We News 24 Hindi »सिवान/बिहार
    नेहा पंडित की  रिपोर्ट 


    सिवान: थाना क्षेत्र के रतन पड़ौली गांव में रविवार की रात बाइक लूटने का प्रयास करते तीन लुटेरों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों लुटेरों के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया। जेल जाने वाले लुटेरों में दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौता निवासी अमन कुमार तिवारी, भगवानपुर थाना क्षेत्र के माड़र निवासी सुमन कुमार चौरसिया तथा माड़र कला निवासी टुनटुन कुमार महतो शामिल है। 



    इस मामले में सारण जिले के सोनपुर थाना के कसमर (नवादा) पहलेजा घाट निवासी सूरज कुमार कुशवाहा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि सूरज कुमार कुशवाहा पटेढ़ी स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कंपनी में काम करता है। रविवार की देर शाम वह अपने दो साथियों के साथ बाइक से पटेढ़ी जा रहा था, तभी रास्ते में रतन पड़ौली गांव के आगे सुनसान जगह पर अपाची पर सवार तीन युवकों ने उसे घेर लिया और मारपीट कर बाइक लूटने का प्रयास किया।


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा भीड़ ने दो बदमाशों की पीट-पीट कर मार डाला

     

    सूरज व उसके साथियों के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंच गए। ग्रामीणों से अपने को घिरा देख तीनों भागने लगे। ग्रामीणों ने तीनों का पीछा कर पकड़ लिया। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस गश्त दल के साथ एसआइ कृष्णा राम मौके पर पहुंचे और तीनों लुटेरों को पकड़ लिया। 


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी:अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक सवार की मौत


    पुलिस ने अपराधियों की बाइक को भी जब्त कर ली। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि तीनों लुटेरों को सोमवार को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार लुटेरों की आपराधिक इतिहास जुटाई जा रही है। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad