• Breaking News

    सीतामढ़ी जिले के परिहार में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने किसान आंदोलन को लेकर कह दी ये बाते



    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार
    असफाक खान की रिपोर्ट


     सीतामढ़ी: जिले में परिहार प्रखंड के उच्च विद्यालय में आज भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह सह किसान सम्मेलन का आयोजन भाजपा के विधायक गायत्री द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा  सांसद सुशील कुमार मोदी थे .



    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी में आप के कदम पड़े हैं तो अयोध्या की छाप सीतामढ़ी में भी दिखे


     किसान सम्मेलन में पूर्व उप मुख्यमंत्री द्वारा आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को बीजेपी की जीत के लिए धन्यवाद दिया गया और किसान बिल पर बोलते हुए बताया गया कि किसान आंदोलन सिर्फ पंजाब का आंदोलन है और देश के किसी भी राज्य का इनको समर्थन नहीं है . आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिनके द्वारा किसानों को योजनाओं के तहत 8590 करोड़ रुपया किसानों को दिया है . बरौनी खाद कारखाना जो बंद हो गया था उसे चालू किया जा रहा है अब यूरिया खाद की कहीं कमी नहीं होगी .


    ये भी पढ़े-स समय की बड़ी खबर ,ED ने J&K के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला की संपत्ति जब्त

     

    पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य 2022 तक रखा है उसके लिए केवल धान और गेहूं पैदा करने से नहीं होगा, किसानों को सब्जी की खेती मछली पालन मधुमक्खी पालन मखाना की खेती इन सब को करना होगा और बिहार सरकार प्रोसेसिंग यूनिट लगाने जा रही है जिससे टमाटर के, आम के प्रोसैस्ड फूड तैयार किया जाएंगे जिनसे किसानों की आमदनी बढ़ेगी .


    ये भी पढ़े-जीतन राम मांझी ने माना कि बिहार में बढ़ रहे हैं अपराध , राजद कर सकता है अपराधों में कमी

     

    पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष जो भ्रम फैला दिया है की सरकार समर्थन मूल्य खत्म करने जा रही है आज मैं यहां किसानों को बताना चाहूंगा की जब तक नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी है कोई दुनिया की ताकत न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म नहीं कर सकता .और इस साल धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹53 बढ़ा दिया गया है और धान की कीमत ₹1868 प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है lअभी धान की अधिप्राप्ति धान में नमी होने के कारण नहीं हो पा रही है .





    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B



    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad