• Breaking News

    नेपाल :ओली से छीन गया संसदीय दल के नेता का पद ,अब प्रचंड बने संसदीय दल के नेता

     

    We News 24 Hindi »काठमांडू/नेपाल 

    मिडिया रिपोर्ट 


    काठमांडू:  नेपाल में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की अगुवाई वाले खेमे ने केपी शर्मा ओली से सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के संसदीय दल के नेता के दर्जे को छीन लिया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, अब ओली की जगह  पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' को संसदीय दल का नेता चुना गया है। पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की अगुवाई वाले खेमे की बैठक में सर्वसम्‍मति से यह फैसला लिया गया। 


    ये भी पढ़े-ट्रक के तहखाना मिला 12 सौ लीटर विदेशी शराब , तीन लोग गिरफ्तार



    अभी एक दिन पहले ही पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' नीत खेमे  ने केंद्रीय समिति की बैठक के बाद पीएम केपी शर्मा ओली को सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी  के अध्यक्ष पद से हटा दिया था। मालूम हो कि इससे पहले ओली  ने संगठन पर अपनी पकड़ को मजबूत करने की मंशा से मंगलवार को पार्टी की आम सभा के आयोजन के लिए 1199 सदस्यीय नई समिति गठित की थी। 


    ये भी पढ़े-गया ,जिलास्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी शुरू

    +

    समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, प्रचंड नीत खेमे ने केंद्रीय समिति की बैठक में वरिष्ठ नेता माधव कुमार नेपाल  को सर्वसम्मति से पार्टी का दूसरा अध्यक्ष नियुक्त किया था। प्रचंड नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी  के पहले अध्यक्ष हैं। अब पार्टी के नियम के अनुसार प्रचंड और माधव कुमार नेपाल बारी-बारी से बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। 


    ये भी पढ़े-बिहार राज्य के सभी जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ,सदर अस्पताल को किया अलर्ट


    रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के खिलाफ जाने के आरोपों के चलते ही ओली के खिलाफ उक्‍त कार्रवाई की गई है। उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में ओली ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को चौंकाते हुए रविवार को राष्ट्रपति से संसद भंग करने की सिफारिश कर दी थी। वहीं राष्ट्रपति ने आनन फानन में इस सिफारिश पर मुहर लगाते हुए चनावों की घोषणा कर दी थी। मालूम हो कि ओली और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के बीच लंबे समय से टकराव चल रहा है। इसके चलते नेपाल में नित नए सियासी वाकए हो रहे हैं...



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad