• Breaking News

    ये है नितीश की बिहार जंहा उधार मांगने पर गोली मारकर युवक की हत्या कर दी जाती है



    We News 24 Hindi » भागलपुर/बिहार

    ललित भगत की रिपोर्ट


    भागलपुर:जिले के नवगछिया में बकाया रुपये मांगने पर रंगरा के अजमाबाद पकरा निवासी पंचलाल उर्फ पिछड़ मंडल के पुत्र बबलू मंडल की शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। साबुत  मिटाने के लिए बदमाशों ने शव को गंगा नदी में फेक  दिया। रविवार सुबह बबलू मंडल की पत्नी वीणा देवी मुकदमा दर्ज कराने गोपालपुर थाने पहुंचीं। पुलिस ने घटनास्थल रंगरा ओपी क्षेत्र बताकर महिला को लौट दिया। रंगरा जाने पर कहा गया कि मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र का है। देर रात तक सीमा विवाद को लेकर दोनों थाने की पुलिस में बहस होती रही।
    शेरमारी के गुड्डू मंडल ने लिया था दो लाख रुपये कर्ज.


    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर रेडलाईट एरिया से बरामद युवती ने अदालत के सामने बदला बयान, कहा अपनी मर्जी से की शादी



    वीणा देवी ने बताया कि रंगरा-कुर्सेला के सीमावर्ती गांव शेरमारी निवासी गुड्डू मंडल ने पति बबलू से एक वर्ष पूर्व दो लाख रुपये कर्ज लिया था, जिसे लौटाने में वह टालमटोल कर रहा था। शनिवार की शाम गुड्डू, अशोक मंडल और लिखलिखिया घर आए और पति को बुलाकर बाइक से साथ ले गए। अजमाबाद पकरा गांव से एक किमी दूर मकई खेत में ले जाकर बबलू की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर बाहर निकली तो एक रिश्तेदार ने बताया कि खेदो मंडल के बासा के पास बैठकर चारों शराब पी रहे थे.


    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर बना देश का सबसे प्रदूषित शहर,स्‍थ‍ित‍ि बेहद खतरनाक

     

    अनहोनी की आशंका पर वहां पहुंची तो देखा कि मकई खेत से गंगा घाट तक खून के निशान थे। नदी किनारे एक नाव में भी खून लगे थे। आशंका है कि बबलू की हत्या के बाद शव को नाव पर लादकर गंगा नदी में बहा दिया गया। घटनास्थल पर खून से सनी मिट्टी लेकर सुबह से ही इस थाने से उस थाने दौड़ रही हूं। पुलिस कह रही है कि जबतक शव नहीं मिल जाता, हत्या की बात कैसे मान लें.

    ये भी पढ़े-मुज़फ़्फ़रपुर विभिन्न कांडो 2 अभियुक्त शातिर लुटेरा हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार

    लगातार घटना से लोग दहशत में
    नवगछिया इलाके में अपराध बढ़ने के कारण लोग दहशत में रहते हैं। यहां तक कि जिस दिन मुख्‍यमंत्री इस क्षेत्र में थे, उस दिन भी हत्‍या की घटना हुई। अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं है। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad