• Breaking News

    सारण: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत



    We News 24 Hindi » सारण/बिहार
    अमरेन्द्र कुशवाहा की रिपोर्ट


    सारण: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जिले के तरैया-मढ़ौरा स्टेट हाईवे पर तरैया थानांतर्गत भटौरा गांव के समीप मंगलवार की देर शाम एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। वहीं दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा। दुर्घटना की सूचना के बाद तरैया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर शव को कब्जे में ले लिया।


    ये भी पढ़े-सारण बस ने मारी मोटरसाइकिल सवार को ठोकर, नाजुक हालत में भेजा गया पीएमसीएच


    जिसके बाद मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। मृतक की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर नंदा गांव निवासी अशोक राय के 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार राय के रूप में की गई। शव की पहचान के बाद तरैया थाना पुलिस ने इस बात की सूचना मृतक के स्वजनो को दी। सूचना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया और विलाप करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद तरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। 


    ये भी पढ़े-शिवहर सात साल से फरार नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार


    हालांकि इस दौरान काफी अधिक विलंब होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका और उसे पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित छपरा सदर अस्पताल में रखा गया है। वहीं सोमवार की देर रात जिले के एकमा थाना क्षेत्र स्थित छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई थी। मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव निवासी राधा किशुन सिंह के 35 वर्षीय विनोद सिंह उर्फ मनोज सिंह के रूप में की गई।


    ये भी पढ़े-बैरगनिया में सैकड़ों लीटर नेपाली शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

     

    विनोद जियो मोबाइल कंपनी में काम करता था। इस घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह रात में बाइक से घर लौट रहा था तभी एकमा बाजार के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को बरामद कर सदर अस्पताल में गुरुवार को पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया है।
     


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad