किसान नेता राकेश टिकैत सरेंडर करने से किया इनकार.कहा आन्दोलन जारी रहेगा
We News 24 Hindi »नई दिल्ली अरविन्द मुखिया की रिपोर्ट
नई दिल्ली: किसानों के खिलाफ उत्तर प्रदेशसरकार ने बड़ा एक्शन लेने का फैसला कर लिया है. योगी सरकार ने एनसीआर (NCR) समेत अलग-अलग जिलों में चल रहे किसानों के धरने को खत्म कराने के निर्देश दे दिए हैं. जिसके बाद गाजियाबाद के डीएम ने किसानों को बॉर्डर खाली करने का अल्टीमेटम जारी कर दिया. उन्हें आज रात तक बॉर्डर खाली करने को कहा गया है.
ये भी पढ़े-ट्रैक्टर रैली हिंसा को लेकर ममता बैनर्जी ने मोदी सरकार पर किया हमला ,कहा पहले दिल्ली संभालो फिर बंगाल के बारे में सोचो
इस बीच भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने सरेंडर करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह अपराधी नहीं हैं, वो सरेंडर नहीं करेंगे. इससे पहले खबरें थीं कि गाजीपुर बॉर्डर पर टिकैट किसी भी वक्त सरेंडर कर सकते हैं.
ये भी पढ़े-बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान,BJP प्रदेश प्रवक्ता को दिन-दहाड़े मरी गयी गोली
गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद नगर निगम ने गाजीपुर बॉर्डर पर नगर निगम द्वारा दी गई सुविधाओं को हटा लिया गया है. जैसे सफाई कर्मचारी, पानी की सुविधा, और टॉयलेट. सिर्फ दो टॉयलेट रखा गया है. इससे पहले बुधवार शाम को गाजीपुर बॉर्डर इलाके में बिजली काट दी गई. इस पूरे इलाके में अचानक पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई.
No comments