• Breaking News

    समाजवादी पार्टी का बड़ा ऐलान, किसानों के समर्थन में 26 जनवरी को हर जिले में निकालेगी ट्रैक्टर रैली



    We News 24 Hindi »लखनऊ /उत्तर प्रदेश
    दिनेश जयसवाल की रिपोर्ट


    लखनऊ: समाजवादी पार्टी  किसानों के आंदोलन के समर्थन में  हर जिले में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा लगाकर ट्रैक्टर रैली निकालेगी। तहसील स्तर पर निकलेगी रैली । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन के समर्थन में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को ट्रैक्टर रैली के संबंध में निर्देश दिए हैं। सपा के प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी के अनुसार इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। 


    अन्नदाता सम्मान का पात्र है

    अखिलेश ने कहा कि किसान अपनी न्याय संगत मांगों को लेकर लगातार शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका अहिंसात्मक आंदोलन ऐतिहासिक बन गया है। गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है। अन्नदाता सम्मान का पात्र है। उसको अपमानित नहीं किया जाना चाहिए। किसानों की मांगों की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए। उनकी मांगों को मानने से राष्ट्र का गौरव बढ़ेगा।


    ये भी पढ़े-पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ के साथ 'सुस्वागतम खुशामदीद' में नजर आएंगे जमशेदपुर के प्रशांत सिंह



    उन्होंने कहा किसानों की मुख्य मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए क्योंकि किसान हितों के विरोधी है। इसी के साथ वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की अनिवार्यता की मांग कर रहे हैं ताकि किसान को उसकी फसल का लाभकारी दाम मिल सके। भाजपा को समझना चाहिए कि जिनके लिए यह कानून बना है, जब उन्हें ही ये स्वीकार्य नहीं है तो फिर इसका क्या फायदा



    अखिलेश ने कहा कि सपा आंदोलनकारी किसानों की मांगों का पूरी तरह समर्थन करती है। किसानों के समर्थन में किसान यात्रा और घेरा कार्यक्रम चलाए हैं। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को सपा किसानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाएगी। इस दिन राज्य भर की प्रत्येक तहसील पर किसान अपने-अपने ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर आएंगे। वे समाजवादियों के साथ राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होकर एकता का प्रदर्शन करेंगे।


    ये भी पढ़े-कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कपंनी के प्लांट में लगी आग ,महाराष्ट्र सरकार ने दिए जांच के आदेश


    राजधानी लखनऊ में भी किसान आंदोलन की आहट

    दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की आहट राजधानी लखनऊ में भी सुनाई पड़ रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी का कानून बनाने तथा नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने 23 जनवरी को राजभवन घेराव की घोषणा की है, वहीं भारतीय किसान मंच ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का एलान किया है।


    किसान संगठनों की संयुक्त संघर्ष समिति ने 23 जनवरी को हर राज्य में राजभवन के घेराव का आह्वान किया है। भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव राजेश सिंह चौहान और लखनऊ मंडल अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने बताया कि पूर्वांचल, अवध और मध्य यूपी के सभी जिलों से किसान 23 जनवरी को लखनऊ पहुंचेंगे।


    ये भी पढ़े-कांटी से भय व भ्र्ष्टाचार मिटाना ही मेरा उद्देश्य - इसराइल मंसूरी


    पश्चिमी यूपी के किसान ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली रवाना होंगे। उधर, भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा कि 26 जनवरी को लखनऊ में भी ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। मंगलवार को फिर से सभी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में ट्रैक्टर परेड की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad