• Breaking News

    इस समय की बड़ी खबर , दुनिया की सबसे खूंखार खुफिया एजेंसी करेगी दिल्ली ब्लास्ट की जाँच



    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 
    अमित मेहलावत  की  रिपोर्ट


    #Mossad

    नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली  में इजरायली दूतावास  के पास हुए धमाके की जांच हरियाणा के मानेसर से आई नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NSG) की टीम कर रही है. जांच के दौरान ब्लास्ट की जगह से NSG को एक जला हुआ गुलाबी दुपट्टा मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, दुनिया की सबसे खूंखार खुफिया एजेंसी मोसाद भी अब इस मामले की जांच में मदद करने वाली है.


    जांच में इजरायली राजदूत के नाम मिली एक चिट्ठी में इस धमाके को 'ट्रेलर' बताया गया है. इसमें कहा गया है कि इरानी सैन्य कमांडर सुलेमानी और ईरान के न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरजादेह की हत्या का बदला लिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद भी शामिल हो सकती है.


    ब्लास्ट के 3 घंटों का डाटा जुटा रही पुलिस

    पुलिस (Delhi Police) के सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की भी एक टीम दिल्ली ब्लास्ट मामले पर काम कर रही है. इस वक्त क्राइम ब्रांच की टीम कैब के पिक एंड ड्राप का डाटा इकट्ठा करने में जुटी हुई है. क्राइम ब्रांच को शक है कि अपराधियों ने ऑनलाइन कैब बुकिंग का सहारा लिया था. इसलिए अब्दुल कलाम रोड पर ब्लास्ट से 3 तक कितने लोगों ने कैब का पिक या ड्राप लिया, इसका डाटा निकाला जा रहा है.


    ये भी पढ़ें:- मिर्जापुर,कुष्ठ रोग भगाने का लिया संकल्प ,रोग से घृणा करो रोगी से नहीं


    ओला उबर से की जा रही पूछताछ

    इस संबंध में ऑनलाइन कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी  और उबर  से संपर्क किया जा रहा है. कंपनी से 29 तारीख को 3 बजे से लेकर 6 बजे तक के बीच की उन सभी गाड़ियों की डिटेल्स मांगी गई है, जो उस दौरान अब्दुल कलाम रोड पर मौजूद थी. और जिन्होंने वहां से किसी को पिक या ड्राप किया था. इसके अलावा क्राइम ब्रांच की टीम ने अब्दुल कलाम रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिं देखी थी. अब 3 दिन की फुटेज ली जा रही है.




    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर इनर व्हील क्लब पुष्पांजलि ने नेत्र रोग से ग्रस्त लोगों का कराया ऑपरेशन




    कब हुई थी ये घटना?

    बता चलें कि शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के अब्दुल कलाम रोड पर स्थित इजरायली दूतावास के बाहर जोरदार ब्लास्ट हुआ था, जिसमें तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए थे. जहां धमाका हुआ है वो जगह विजय चौक से मात्र 1.5 किलोमीटर की दूरी पर है. घटना के समय विजय चौक पर 'बीटिंग द रीट्रीट'  सेरेमनी चल रही थी, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    1 टिप्पणी:

    1. Much appreciated such a great amount for this data. I need to tell you I agree on a few of the focuses you make here and others might require some further survey, however I can see your perspective. best Digital marketing agency in Delhi NCR

      जवाब देंहटाएं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad