• Breaking News

    NH 30 बड़ा सड़क हादसा ,पिकनिक मनाकर लौट रहे पांच लोगों की मौत



    We News 24 Hindi »भभुआ/बिहार
    अरविन्द चौधरी  की रिपोर्ट 


    बिहार: के भभुआ में शुक्रवार को नए साल के पहले दिन बड़ा हादसा हो गया। जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के कैथियां गांव के समीप एनएच-30 पर शुक्रवार की शाम  से भरी स्कॉर्पियो ने ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। हादसे में स्कॉर्पियो पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में चालक व एक अन्य युवक भी घायल हुए हैं, जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों में भभुआ थाना क्षेत्र के इटाढ़ी गांव निवासी चंद्रवंश सिंह के पुत्र आशुतोष सिंह (35), जगदीश सिंह के पुत्र संतोष सिंह उर्फ छतीस सिंह (50), मोहनियां थाना क्षेत्र के बघिनी कला गांव निवासी गिरजा शंकर चौधरी उर्फ लुटावन के पुत्र मल्लू चौधरी (33) रामेश्वर पांडेय के पुत्र विनय कुमार पांडेय (35) व जगदीश सिंह के पुत्र विजय कुमार सिंह (40) बताए जाते हैं।


    ये भी पढ़े-GOOD NEWS :भारत को मिला पहला कोरोना वैक्सीन Covishield,हो सकता है अगले हफ्ते से टीकाकरण अभियान


    पिकनिक मना लौट रहे थे सभी, वाहन अनियंत्रित होने से हादसा

    मिली जानकारी के अनुसार एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर सात लोग कोचस के आरपीएस स्कूल से पिकनिक मना कर शुक्रवार की शाम बघिनी गांव लौट रहे थे। इसी दौरान जैसी ही उनकी स्कॉर्पियो कैथियां गांव के पास पहुंची कि अनियंत्रित होकर ईंट लदी ट्रैक्टर की ट्राली से टकरा गई। बताया जाता है कि दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चालक व एक अन्य को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक विजय कुमार सिंह का साला इटाढ़ी गांव का आशुतोष सिंह है। वहीं मल्लू चौधरी के ससुर इटाढ़ी गांव के संतोष सिंह हैं। इसमें विजय कुमार सिंह कोचस में आरपीएस स्कूल के डायरेक्टर हैं।

    ये भी पढ़े-किस बात की बिहार में शराबबंदी! दिन साल तो छोड़िये, हर मिनट बिहार में छलकते है 22 लीटर जाम



    स्थानीय लोगों ने वाहन में फंसे लोगों को निकाला बाहर


    घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ जुट गई। लोगों ने आपसी सहयोग से वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी होने पर इटाढ़ी व बघिनी गांव के काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। नए साल के मौके पर हुए दर्दनाक हादसे से दोनों गांव में कोहराम मच गया। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

      

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad