• Breaking News

    मुज़फ़्फ़रपुर में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा-भाजपा के गुंडों ने दिल्ली के लालकिले पर किया हंगामा





    We News 24 Hindi »मुजफ्फरपुर
    नीरज कुमार की  रिपोर्ट



    मुजफ्फरपुर : पहुंचे बिहार प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास ने  पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कहा कि कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए बिहार के जिलों की समीक्षा यात्रा पर निकला हुआ हु, अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी को मजबूती का आकलन करूँगा। साथ ही साथ उन्होंने दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुई झड़प को लेकर कहा कि दिल्ली के अंदर जो भी छोटे मोटे किसानों की रैली हुई है, उसको भंग करने के लिए यह सब साजिश रची गयी है। 

    कल की घटना किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए यह सब केंद्र सरकार से जुड़े हुए लोग एवं भाजपा समर्थकों ने किया।  भारतीय जनता पार्टी के गुंडों ने दिल्ली के लालकिले पर उत्पात मचाया था। हमारे नेता राहुल गांधी ने भी कहा कि अहिंसा के राह पर चलकर आंदोलन करे किसान, हिंसा से नहीं होता है किसी भी समस्या का समाधान।


    ये भी पढ़े-फीका पड़ा किसान आन्दोलन ,NH 24 पर आवागमन शुरू 24 घंटे बाद बहाल हुयी दिल्ली में इंटरनेट सेवा



    मुज़फ़्फ़रपुर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के आगमन पर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अशोक राम महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण प्रवक्ता सह विधान परिषद प्रेमचंद मिश्रा राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर संजीव सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग लिया । 




    इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी प्रखंड के अध्यक्ष गण नगर के अध्यक्ष गान एवं पार्टी के कार्यकर्ता गण हजारों की संख्या में शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने आए हुए सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करते हुए कांटी के प्रखंड अध्यक्ष कौशल किशोर चौधरी ने स्वागत गान किया एवं मंच का संचालन जिला मुख्य प्रवक्ता वेद प्रकाश के द्वारा किया गया। 


    ये भी पढ़े-ट्रेक्टर रैली हिंसा: दिल्ली पुलिस के FIR बाद किसान नेताओं पर ED की कसेगा सिकंजा


    बिहार के नवनियुक्त प्रभारी भक्त चरण दास ने सभी प्रखंड के अध्यक्षों से बाड़ी बाड़ी से विमर्श किया संगठन की मजबूती पर व्यापक चर्चा किया एवं आवश्यक निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा कांग्रेस पार्टी को बिहार में सुदृढ़ और सशक्त बनाने हेतु मुझे यह जिम्मेवारी सौंपी गई है अभी हम जिलों का दौरा कर रहे हैं जिला के दौरा के पश्चात सभी प्रखंडों और पंचायतों का भी दौरा के कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि किसान की समस्या पूरे देश में गंभीर रूप ले चुकी है और केंद्र की मोदी सरकार चंद पूंजीपतियों के दबाव में देश के किसानों को उद्योगपतियों की गुलाम बनाने की साजिश कर रही है जिसे हम कांग्रेसी जान किसी सूरत पर नहीं होने देंगे साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में संगठन मजबूत व धारदार करते हुए पुराने गौरव को हासिल करने का संकल्प हम तिलक मैदान के ऐतिहासिक धरती से लेते हैं |


    ये भी पढ़े-लाल किले पर सामुदायिक झंडा लगाने वाला युवक पंजाब के इस गांव का है


    इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष सूरज दास व कृपाशंकर शाही, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मनौवर आजम, उमेश राम अनुनय सिंह, संजय सिंह, कुणाल सहाय, शंभू राम, रामाश्रय राय, सविता श्रीवास्तव, मो हसरत, सुरेश चंद्रवंशी, चंद्रकांत मिश्रा, नंतुन सिंह समेत कई गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इससे पहले बिहार प्रभारी के स्वागत में फकुली से कुरहानी प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में फूल माला से भव्य स्वागत किया गया साथ ही मुजफ्फरपुर आगमन तक दर्जनों स्थल पर अलग-अलग प्रकोष्ठ एवं नेताओं के द्वारा बिहार प्रभारी का भव्य स्वागत किया स्वागत से अभिभूत प्रभारी ने कहा कि मुजफ्फरपुर आगमन पर काफी प्रसन्नता हो रही है यहां संगठन काफी मजबूत है और मुजफ्फरपुर हमारा आना जाना निरंतर जारी रहेगा। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad