• Breaking News

    कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कपंनी के प्लांट में लगी आग ,महाराष्ट्र सरकार ने दिए जांच के आदेश



    We News 24 Hindi »महाराष्ट्र/पुणे  
    अनिल पाटिल की रिपोर्ट


    महाराष्ट्र: के  पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में गुरुवार दोपहर को अचानक लगी आग के मामले में महाराष्ट्र सरकार ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि घटना के बारे में विस्तृत जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस हादसे में कोरोना वैक्सीन बनाने वाले प्लांट को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।


    ये भी पढ़े-कांटी से भय व भ्र्ष्टाचार मिटाना ही मेरा उद्देश्य - इसराइल मंसूरी


    गुरुवार को जारी एक बयान में पवार ने कहा, "सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग को काबू में करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। इस अभियान में मदद के लिए नगर और जिला प्रशासन को भी लगाया गया है। घटना की विस्तृत जांच के लिए पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।"  


    ये भी पढ़े-केंद्र सरकार ने दिए तिरंगे को लेकर सख्त निर्देश , तिरंगे का अपमान करने वालो पर .....



    मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी स्थिति की जानकारी ली और उसे काबू में करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, "इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे पुणे के निगम आयुक्त के साथ संपर्क में हैं और जमीनी हालात की पल-पल की खबर ले रहे हैं। उन्होंने राज्य मशीनरी को भी यह निर्देश दिया है कि वे संस्थान के साथ कोऑर्डिनेट करें और सुनिश्चित करें कि हालात नियंत्रण में रहे।"



    जानकारी के मुताबिक, आग कोरोना वायस टीका निर्माण इकाई से दूर लगी है, लिहाजा 'कोविडशील्ड' टीकों के निर्माण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि पूर्वाह्न करीब पौने तीन बजे सीरम संस्थान के परिसर में स्थित एसईजेड 3 भवन के तीसरे और चौथे तल पर आग लग गई। उन्होंने कहा, ''प्राथमिक सूचना के अनुसार तीन लोगों को भवन से बाहर निकाल लिया गया है।''


    ये भी पढ़े-Coronavirus Updates:कोरोना को लेकर अच्छी खबर ,देश में तेजी से घट रहा है कोरोना के सक्रिय मामलों


    घटना के वायरल हुए वीडियो में भवन से धुआं उठता दिख रहा है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ''परिसर में एक भवन में आग लगी। हमने पानी की बौछारें करने वाली गाड़ियां घटनास्थल पर भेज दी हैं।'' अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। कोविड-19 के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए 'कोविशील्ड' टीके का निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट के मंजरी केन्द्र में ही किया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि जिस भवन में आग लगी वह सीरम केन्द्र की निर्माणाधीन साइट का हिस्सा है और आग लगने से कोविडशील्ड के निर्माण पर प्रभाव नहीं पड़ा है। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

     


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad