• Breaking News

    भारत के स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का दुनिया में बजा डंका ,UN के महासचिव ने की भारत की तारीफ




    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 
    विवेक श्रीवास्तव की  रिपोर्ट


    नई दिल्ली: भारत ने कोरोना के खिलाफ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हो चूका  है, अभी शुरुआती दौर में है। पुरे भारत में 28 जनवरी तक करीब 24 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। भारत ना केवल अपने नागरिकों का टीकाकरण के साथ-साथ  कई देशों को कोरोना वैक्सीन भेज भी रहा है। 


    UN महासचिव ने की भारत की तारीफ

    भारत की इस उदारवादी विचार की दुनियाभर में जमकर तारीफ हो रही है। इसी क्रम में अब संयुक्त राष्ट्र महासचिव ऐंतोनियो गुतेरस ने भी भारत की तारीफ की है। यही नहीं उन्होंने भारत की वैक्सीन बनाने की क्षमता को दुनिया के लिए सर्वश्रेष्ठ संपदा बताया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं जानता हूं कि भारत में बड़े पैमाने पर स्वदेशी वैक्सीन बनाई जा रही है। हम इसके लिए भारतीय संस्थानों के संपर्क में हैं।


    यह भी पढ़ें-संसद में सुनाई देगी किसान आंदोलन की गूंज ,आर-पार के मूड में विपक्ष



    टीकाकरण कैंपेन को सफल बनाने में बड़ी भूमिका

    उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि भारत दुनियाभर में टीकाकरण कैंपेन को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। ऐंतोनियो गुतेरस ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि भारत की वैक्सीन बनाने की क्षमता आज पूरी दुनिया के लिए एक सर्वश्रेष्ठ संपदा है। मुझे उम्मीद है कि दुनिया यह समझे कि इस संपदा का पूरा इस्तेमाल किया जाए।


    ये भी पढ़ें-किसान आन्दोलन के समर्थन में अन्ना हजारे के आमरण अनशन से डरी मोदी सरकार ,आन्ना को मनाने जाएंगे केंद्रीय मंत्री





    भारत इन देशों को तोहफे में देगा कोरोना वैक्सीन

    यूएन प्रमुख का बयान ऐसे वक्त आया है, जब भारत अपने पड़ोसी देशों की कोरोना की लड़ाई में भरपूर मदद कर रहा है और उन्हें 55 लाख से ज्यादा कोरोना की डोजेज तोहफे में दे चुका है। वहीं अब भारत ओमान, निकारगुआ, CARICOM देशों, पैसिफिक आइलैंड स्टेट्स को भी वैक्सीन की खुराकें तोहफे में देने की योजना बना रहा है। यह जानकारी गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने दी है। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad