• Breaking News

    जीतन राम मांझी ने की दबाव की राजनीति शुरू , एमएलसी के साथ एक और मंत्री पद माँगा





    We News 24 Hindi »पटना/बिहार
    ललित भगत की रिपोर्ट


    पटना: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी  ने एनडीए गठबंधन से विधान परिषद की एक सीट के साथ एक और मंत्री पद   मांगा है। बुधवार (6 जनवरी) को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद मांझी ने कहा कि 12 या 14 सीटों पर विधान पार्षदों का जो मनोनयन होना है, उसमें हम को कम से कम एक सीट जरूर मिलनी चाहिए। मंत्रीपद के सवाल पर मांझी ने कहा कि हमलोग नीतीश कुमार में विश्वास रखते हैं। 



    ये भी पढ़े-जम्मू कश्मीर अशांति फ़ैलाने के लिए 400 आतंकी बैठे है लांचिंग पैड पर


    हम चाहेंगे कि हमारी पार्टी को एक और मंत्रीपद मिले। मंत्रिमंडल विस्तार  में पेच फंसने के सवाल पर मांझी ने कहा कि कोई गतिरोध नहीं है। 50-50 का फॉर्मूला तय हो चुका है। 14 जनवरी को खरमास खत्म होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार होगा। सातों सीटें जीतते तो हम तय करते कि कुर्सी पर कौन बैठेगा
     

    इसके पूर्व कार्यकारिणी की बैठक में मांझी ने कहा कि अगर हम सातों सीट पर चुनाव जीतते तो हम तय करते कि कुर्सी पर कौन बैठेगा? सत्ता की चाबी हमारे पास होती। अब भी हम मजबूत हैं और सरकार पर दबाव बनाकर अपनी बात प्रमुखता से रखेंगे।
    बंगाल विधान सभा और दिल्‍ली नगर निगम चुनाव में भी हम


    ये भी पढ़े-बिहार में मुर्दा पहुंचा बैक अंतिम संस्कार के लिए पैसे निकालने ,बैंक कर्मचारी के उड़े होश ,मनेजर को देने पड़े पैसे



    प्रेस वार्ता के दौरान मांझी ने बताया कि उनकी पार्टी बंगाल विधानसभा  और दिल्ली नगर निगम  का चुनाव लड़ेगी। बंगाल में पार्टी के नेता कृष्णा सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। अगले 15-20 दिनों में बंगाल में बड़ी आमसभा होगी जिसके बाद तय होगा कि कितनी सीटों पर चुनाव लडऩा है। इसको लेकर जदयू  से भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम एनडीए  में जरूर हैं, मगर हमारा संपर्क जदयू से है।


    ये भी पढ़े-Farmers Protest:किसानों का ऐलान 26 जनवरी को होगी दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च ,आज है शक्ति प्रदर्शन ,इन रास्तो पर जाने से बचे



    मांझी ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में निजी क्षेत्रऔर न्यायिक सेवा में भी आरक्षण   देने पर चर्चा हुई। अनुसूचित जाति-जनजाति के विकास के लिए यह जरूरी है, पार्टी इसकी वकालत करती है। उन्होंने कॉमन स्कूलिंग सिस्टम की भी वकालत की। इसको लेकर पार्टी देश के 131 सांसदों और 1000 विधायकों को पत्र लिखेगी। ऐसे तो इस मांग को पूरा करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए मगर ऐसा होता है, तो आंदोलन की रूपरेखा भी तय की जाएगी।



    10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

    मांझी ने कहा कि बिहार के अलावा दिल्ली  झारखंड  और बंगाल  में भी पार्टी का विस्तार किया जाएगा। पार्टी की बिहार इकाई भंग कर दी गई है। प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर नए सिरे से संगठन बनाया जाएगा। कम से कम 10 लाख नए सदस्य पार्टी से जोडऩे का लक्ष्य है।  


    ये भी पढ़े-ट्रंप समर्थक और बाइडेन समर्थक एक दूसरे पर हुए हमलावर ,पुलिस झड़प में एक की मौत



    हनीमून पर चले जाते हैं, राहुल, चिराग और तेजस्वी

    तेजस्वी यादव के गायब होने के सवाल पर मांझी ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था तेजस्वी लालू प्रसाद और जीतन राम मांझी नहीं हैं। वह अनुभवहीन हैं। हार से घबरा जाते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष का आवाज बनने का जब भी मौका आता है, तो राहुल गांधी ,चिराग पासवान  और तेजस्वी यादव ये तीनों नेता हनीमून या पिकनिक पर चले जाते हैं।


    राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने भी संबोधित किया। मौके पर रामेश्वर प्रसाद यादव, रमेश कुमार, डॉ. वीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार, देवेंद्र कुमार मांझी, ज्योति देवी, दानिश रिजवान समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता शामिल हुए। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad